Honor Pad 10 लॉन्च: 10,100mAh बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े AI फीचर्स, जानें कीमत

Honor Pad 10
Honor Pad 10 Launch: Honor Pad 10 को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ 8GB रैम दी गई है। इसमें 10,100mAh की बैटरी है और यह कई AI-सपोर्टेड फीचर्स से लैस है। लेटेस्ट Honor टैबलेट में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें Honor के स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट वाले छह स्पीकर और 12.1-इंच की 2.5K LCD स्क्रीन है। हालांकि, Honor ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि टैबलेट भारत में लॉन्च होगा या नहीं।
Honor Pad 10 की कीमत, उपलब्धता
Honor Pad 10 की कीमत मलेशिया में MYR 1,499 (लगभग 30,200 रुपये) है, जो इसके एकमात्र 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए है। फ्रांस में, इसी वेरिएंट की कीमत EUR 399.90 (लगभग 38,800 रुपये) है। टैबलेट ग्रे कलरवे में उपलब्ध है और यह वर्तमान में आधिकारिक ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Honor Pad 10 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Honor Pad 10 में 12.1 इंच की 2.5K (2,560×1,600 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल, 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और वेट टच सपोर्ट है। यह आंखों की सुरक्षा के लिए TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट और फ़्लिकर-फ़्री सर्टिफ़िकेशन के साथ आता है।
टैबलेट में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC के साथ 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह एंड्रॉयड 15-आधारित मैजिकओएस 9.0 के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो हॉनर पैड 10 में पीछे और आगे दोनों तरफ f/2.0 अपर्चर वाले 8-मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। टैबलेट में हॉनर के स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट के साथ छह स्पीकर यूनिट हैं।