Honor MagicPad 3 Pro: 12,450mAh बैटरी, 25W रिवर्स चार्जिंग, 165Hz डिस्प्ले के साथ आज होगा लॉन्च

Honor MagicPad 3 Pro
X

Honor MagicPad 3 Pro 

Honor MagicPad 3 Pro आज चीन में लॉन्च होगा। इसमें 12,450mAh बैटरी, 25W रिवर्स चार्जिंग, 165Hz डिस्प्ले जैसे कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। जानिए पूरी डिटेल्स।

Honor MagicPad 3 Pro को आज यानी 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ कंपनी Honor Magic 8 सीरीज को भी पेश करेगी। लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी है। यह आगामी Honor MagicPad 3 Pro Qualcomm के नवीनतम Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इसमें 12,450mAh की बड़ी बैटरी होगी और यह MagicOS 10 पर चलेगा। इसके अलावा, कंपनी ने पुष्टि की है कि MagicPad 3 Pro में 13.3-इंच डिस्प्ले होगा और यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा।

Honor MagicPad 3 Pro के स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन

Honor ने हाल ही में Weibo पोस्ट के माध्यम से Honor MagicPad 3 Pro की प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया। यह Android टैबलेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ 13.3-इंच डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह MagicOS 10 के साथ लॉन्च होगा।

Honor MagicPad 3 Pro को तीन रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा: Floating Gold, Moon Shadow White, और Starry Gray। इसके बारे में यह भी बताया गया है कि इसमें "PC-ग्रेड" Q-Sync तकनीक होगी, जो गेमिंग के दौरान स्क्रीन रिफ्रेश रेट को गेम के फ्रेम रेट के साथ सिंक करेगी।

हालाँकि, Honor MagicPad 3 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में विशिष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आधिकारिक इमेजेस से पता चलता है कि इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैश होगा।

इसमें 12,540mAh की बैटरी होगी और यह 25W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करेगा। Honor MagicPad 3 Pro Android, iOS और HarmonyOS डिवाइस के बीच क्रॉस-डेटा ट्रांसमिशन को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही यह स्मार्ट टच कीबोर्ड और स्टाइलस के साथ भी संगत होगा।

लॉन्च और प्री-ऑर्डर डिटेल्स

Honor MagicPad 3 Pro 15 अक्टूबर को चीन में Honor Magic 8 और Magic 8 Pro स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में Honor Watch 5 Pro और Earbuds 4 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन भी लॉन्च किए जाएंगे। अब इस टैबलेट को चीन में कंपनी की वेबसाइट और JD.com के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story