Honor का नया फ्लिप फोन Magic V Flip 2 लॉन्च: 200MP कैमरा, 16GB रैम, 80W चार्जिंग से है लैस; जानें कीमत

Honor Magic V Flip 2 Launch
Honor Magic V Flip 2 Launched: हॉनर ने अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन Honor Magic V Flip 2 लॉन्च किया है। यह एक फोल्डेबल फोन है, जिसे आप महज एक बॉक्स के जैसे फ्लिप करके अपने पॉकेट या हैंड पर्स में आसानी से रख सकते हैं। इसमें दो डिस्प्ले, 5,500mAh की बैटरी और दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए शानदार 200MP का मेन कैमरा मिलता है। जानिए अब इसकी कीमत, फीचर्स और पूरी डिटेल्स।
Honor Magic V Flip 2: कीमत और उपलब्धता
Honor Magic V Flip 2 को चीन में लॉन्च किया गया है। जहां इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 5,499 (लगभग 66,900 रुपए) रखी गई है, जबकि 12GB + 512GB और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 5,999 (लगभग 73,000 रुपये) और CNY 6,499 (लगभग 79,100 रुपये) है। इसके टॉप-ऑफ़-द-लाइन 16GB + 1TB संस्करण की कीमत CNY 7,499 (लगभग 91,300 रुपये) है।
यह फ्लिप फोन फिलहाल चीन में हॉनर ई-स्टोर के साथ-साथ चुनिंदा ई-कॉमर्स साइटों पर डॉन पर्पल, ड्रीम वीवर ब्लू, मून शैडो व्हाइट और टाइटेनियम एयर ग्रे रंगों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 28 अगस्त से शुरू होगी।
Honor Magic V Flip 2 के स्पेसिफिकेशन और विशेषताएँ
Honor Magic V Flip 2 एक स्टाइलिश फ्लिप स्मार्टफोन है। इसमें 6.82-इंच का फुल HD+ प्राइमरी इनर डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,232x2,868 पिक्सल है। इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 4,320Hz अल्ट्रा-हाई फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग रेट और 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है।
इसके अलावा, डिवाइस में 4-इंच की LTPO OLED आउटर स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1,200x1,092 पिक्सल है, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 3,840Hz अल्ट्रा-हाई फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग रेट और 3,600 निट्स तक की ब्राइटनेस है।
