Honor ला रहा दुनिया का पहला Dual 200MP कैमरा फोन: 100x जूमिंग पावर से आएंगे DSLR जैसे फोटो

Honor Magic 8 Ultra May Launch soon with 200MP+200MP camera
X

Honor Magic 8 Ultra May Launch soon with 200MP+200MP camera

हॉनर जल्द ही Honor Magic 8 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। इस सरीज में एक अल्ट्रा मॉडल भी शामिल हो सकता, जो शानदार दो 20MP कैमरा से लैस होगा।

Honor Magic 8 Series: क्या आप कोई जबरदस्त कैमरा फोन लेने का प्लान कर रहे हैं? तो आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा। क्योंकि Honor स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में है। ब्रांड इस साल अक्टूबर में अपनी पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Honor Magic 8 को पश करेगा। इसमें Honor Magic 8 और Magic 8 Pro के साथ एक अल्ट्रा मॉडल भी शामिल हो सकता है।

खबरें है कि कंपनी एक Ultra जैसे फ्लैगशिप मॉडल पर भी काम कर रही है, जो फोटोग्राफी और कैमरा सेटअप के मामले में samsung और iphone जैसे दिग्गज ब्रांड को पछाड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले अल्ट्रा मॉडल में एक नहीं बल्कि दो-दो 200Mp के कैमरे होंगे, जो 100x AI-पावर्ड डिजिटल जूमिंग पावर से लैस होगा। इससे आप DSLR कैमरे जैसे फोटो फोन से ले सकेंगे।

Honor दुनिया का पहला डुअल 200MP कैमरा फोन करेगा लॉन्च
टिप्सटर Fixed Focus Digital के अनुसार, Honor एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें डुअल 200 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे, जो कि इस इंडस्ट्री में पहली बार होगा। हालांकि इस डिवाइस का आधिकारिक नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन Honor Magic 8 Ultra नाम उपयुक्त रहेगा, जो Galaxy S26 Ultra, Xiaomi 16 Ultra, Vivo X300 Ultra, और Oppo Find X9 Ultra जैसे अन्य फ्लैगशिप “Ultra” मॉडल्स से टक्कर ले सकेगा।

वर्तमान इंडस्ट्री ट्रेंड्स के आधार पर, Honor का डुअल 200MP सेटअप संभवतः एक मुख्य कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ होगा। कई फ्लैगशिप फोन जैसे Honor Magic7 RSR Porsche Edition, Vivo X200 Ultra, और Xiaomi 15 Ultra ने पहले ही 200 मेगापिक्सल के पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे को अपनाया है, जो लगभग दूरबीन जैसा ज़ूम और बेहतरीन लो-लाइट प्रदर्शन प्रदान करता है।

100x AI डिजिटल ज़ूम
Honor काफी समय से पेरिस्कोप ज़ूम तकनीक पर ध्यान दे रहा है। इसकी खास "Super Zoom" टेक्नोलॉजी की मदद से दूर की चीज़ों की भी साफ और तेज़ तस्वीरें ली जा सकती हैं। अब कंपनी 100x AI डिजिटल ज़ूम और बेहतर फोटो क्वालिटी के साथ नए लेवल पर जा रही है। इस अपग्रेड से उम्मीद है कि फोटोग्राफी की सीमाएं और भी आगे बढ़ेंगी।

ये भी पढ़िए...

Exchange Offer: पुराने फोन के बदले फ्री मिलेगा OnePlus का ये धांसू फोन! जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

Redmi Note 15: 90W चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ आ सकता है नोट 15; 3C लिस्टिंग में खुलासा

Electric Kettle: मैगी-कॉफी बनाने के लिए बेस्ट है ये 3 इलेक्ट्रिक केटल, कीमत 1 हजार से कम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story