Honor ला रहा 8200mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन!: 3C सर्टिफिकेशन में हुआ स्पॉट, सामने आए फीचर्स

3C सर्टिफिकेशन में हुआ स्पॉट, सामने आए फीचर्स
X
Honor एक बार फिर बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। इस बार 8,200mAh की बैटरी वाले पावरफुल स्मार्टफोन के साथ, जिसे हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन में देखा गया है।

बैटरी बैकअप के मामले में Honor एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार है। अप्रैल में 8,000mAh बैटरी वाले Honor Power के बाद अब ब्रांड एक और जबरदस्त डिवाइस पर काम कर रहा है, जिसमें 8,200mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन की बैटरी को हाल ही में चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके लॉन्च की अटकलें तेज हो गई हैं।

Honor के नए फोन में होगी 8,200mAh की दमदार बैटरी
Honor अपने आगामी स्मार्टफोन में 8,200mAh की विशाल बैटरी देने की तैयारी में है, जो कि मोबाइल इंडस्ट्री में बैटरी साइज के लिहाज से एक बड़ा कदम माना जा रहा है। 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस में दो बैटरियों की लिस्टिंग सामने आई है, जिनकी रेटेड क्षमता 8,100mAh है। ये बैटरियां HB5668A0EIW मॉडल नंबर के तहत दर्ज हैं और इन्हें दो अलग-अलग कंपनियों—Sunwoda Electronics और खुद Honor द्वारा मैन्युफैक्चर किया गया है।

क्या यह Honor Power का अपग्रेडेड वर्जन होगा?
फिलहाल इस डिवाइस का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन या तो Honor Power का अगला वर्जन हो सकता है या फिर उसी सीरीज़ का एक ज्यादा ताकतवर वैरिएंट।

याद दिला दें कि Honor ने हाल ही में Honor Power स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसमें 8,000mAh की बैटरी के साथ-साथ 6.78-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट के साथ) दी थी। यह Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 50MP + 5MP डुअल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया है। फोन 66W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है और MagicOS 9 आधारित Android 15 पर रन करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story