200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ Honor 400 और Honor 400 Pro लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Honor 400 Series
X

इसमें 200MP का शानदार कैमरा मिलता है।

हॉनर ने ग्लोबली मार्केट में दो नए Honor 400 और Honor 400 Pro फोन को लॉन्च किया है। दोनों ही फोन शानदार 200MP कैमरा के साथ आते हैं।

Honor 400 Series: Honor ने पेरिस में आयोजित ग्लोबल इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन Honor 400 और Honor 400 Pro को लॉन्च किया है। ये दोनों मॉडल ब्रांड की नंबर सीरीज में हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा की वापसी को दर्शाते हैं और AI-पावर्ड इमेजिंग तथा क्रिएटिव फीचर्स पर फोकस्ड हैं। फोन में शानदार 200Mp का कैमरा मिलता है, जो DSLR कैमरा जैसी फोटो खींचने की क्षमता रखता है। साथ ही इसमें, जबरदस्त 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है , जो मिनटों में फोन को फुल चार्ज कर देगा। आइए अब इनकी खासियतों और कीमतों पर एक नजर डालते हैं।

कीमत और उपलब्धता:
Honor 400 दो वेरिएंट में उपलब्ध है – 12GB + 256GB मॉडल की कीमत £399.99 / €499 और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत £449 / €549 रखी गई है। वहीं, Honor 400 Pro केवल एक ही वेरिएंट में आता है – 12GB + 512GB, जिसकी कीमत £699.99 / €799 है। दोनों मॉडल्स 22 मई से UK और यूरोप के कई देशों में honor.com और चुनिंदा रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं। रंग विकल्पों की बात करें तो Honor 400 तीन रंगों – Desert Gold, Lunar Grey और Midnight Black में उपलब्ध है, जबकि Honor 400 Pro दो रंगों – Lunar Grey और Midnight Black में आता है।

Honor 400 और 400 Pro के स्पेसिफिकेशंस:
Honor 400 में 6.55-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1264×2736 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स की पीक HDR ब्राइटनेस और 3840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। दूसरी ओर, Honor 400 Pro में 6.7-इंच का क्वाड-कर्व OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2800×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है और इसमें भी वही रिफ्रेश रेट व ब्राइटनेस शामिल हैं।

प्रोसेसर की बात करें तो Honor 400 में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट है, जो अधिकतम 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। Honor 400 Pro में ज्यादा पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। दोनों ही फोन Android 15 पर आधारित MagicOS 9.0 पर चलते हैं और इन्हें 6 वर्षों तक Android व सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की गारंटी है। इनमें AI Summary, AI Subtitles, Magic Portal, Deepfake Detection जैसे फीचर्स हैं और Google का Gemini असिस्टेंट भी इनबिल्ट है।

200Mp का शानदार कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों फोन में 200MP का मुख्य रियर कैमरा है, जो f/1.9 अपर्चर, OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है। साथ में 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा (112-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) भी है। Pro मॉडल में इसके अलावा 50MP का Sony IMX856 सेंसर वाला टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में दोनों मॉडल्स में 50MP का कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम है। कैमरा सिस्टम में AI Eraser, AI Outpainting, AI Remove Reflection जैसे फीचर्स हैं और Google Cloud के Veo मॉडल से इमेज-टू-वीडियो जेनरेशन भी संभव है।

मात्र 15 मिनट में 44% तक हो जाएगा चार्ज
बैटरी की बात करें तो दोनों ही डिवाइस में 5300mAh की सिलिकन-कार्बन बैटरी है। Honor 400 में 66W की फास्ट चार्जिंग दी गई है, जो 15 मिनट में 44% तक बैटरी चार्ज कर सकती है। वहीं, Honor 400 Pro में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी के अनुसार यह बैटरी 1200 चार्ज साइकल तक टिक सकती है और 4 साल बाद भी 80% से अधिक क्षमता बनाए रखेगी।

डिज़ाइन और अन्य फीचर्स में Honor 400 की मोटाई 7.3mm और वजन 184 ग्राम है, साथ ही इसमें IP65 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है। Honor 400 Pro की मोटाई 8.1mm और वजन 205 ग्राम है। यह IP68 और IP69 डस्ट व वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है और इसमें Wi-Fi 7 सपोर्ट भी मिलता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story