Honor 400 Series: हॉनर का धांसू 200MP कैमरा फोन 22 मई को मचाएगा धमाल, जानें क्या होगा खास

हॉनर का धांसू 200MP कैमरा फोन 22 मई को मचाएगा धमाल, जानें क्या होगा खास
X
हॉनर ग्लोबली मार्केट में दो नए Honor 400 और Honor 400 pro को 22 मई को लॉन्त करेगा। फोन में शानदार 200Mp का मेन कैमरा और कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Honor 400Series: हॉनर ग्लोबली मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Honor 400 Series को वैश्विक बाजार में 22 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Honor 400 और Honor 400 pro मॉडल शामिल होंगे। कंपनी ने हाल ही में, फोन का नया टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें डिवाइस की कैमरा डिटेल्स सहित कई महत्वपूर्ण फीचर्स का खुलासा हो गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 200Mp का शानदार AI कैमरा है, जो फोटोग्राफी के मामले में अच्छे-अच्छे ब्रांड्स को टक्कर देने में सक्षम है। यहां हम फोन की संभावित कीमत, और अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें....

Honor 400 Series: क्या है खास?
सामने आई लीक डिटेल्स के मुताबिक, Honor 400 फोन 6.55-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करेगा। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 8GB रैम और 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा। हॉनर 400 में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। फोन में 66W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,300mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।

दूसरी ओर, 400 प्रो मॉडल में 6.7-इंच का बड़ा 1.5K AMOLED डिस्प्ले होगा और यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। यह 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें OIS के साथ 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफ़ोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड है। डेप्थ सेंसर वाला 50MP का सेल्फी कैमरा सेटअप को पूरा करता है। इसमें IP68/IP69 प्रोटेक्शन, 5,300mAh की बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है।

Honor 400 Series: की कीमत
हॉनर 22 मई को ग्लोबली बाजार में Honor 400 को संभवता €499 (करीब 47,943 रुपए) में लॉन्च कर सकती हैं। जबकि Honor 400 pro की कीमत €799 (करीब 76,767 रुपए) के आसपास होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story