HMD SmartWatch: एचएमडी लाया Bluetooth Calling वाली शानदार घड़ी, फुल चार्ज पर चलेगी 5 दिन; देखिए कीमत-फीचर्स

HMD Watch X1 Series Launched
X

HMD Watch X1 Series Launched 

HMD ने अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज शामिल है। इनमें Watch X1 और Watch P1 स्मार्टवॉच शामिल है। घड़ी में Bluetooth Calling, लंबी बैटरी लाइफ, SpO2 सेंसर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। जानिए इनकी कीमत और पूरी डिटेल्स।

HMD SmartWatch Launched: HMD Global ने वियरेबल सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी पहली स्मार्टवॉच HMD Watch X1 और HMD Watch P1 को लॉन्च किया है। HMD Watch X1 में गोल शेप का 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह सिंगल चार्ज पर 5 दिन तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। वहीं, HMD Watch P1 में रेक्टेंगुलर डायल के साथ 1.83-इंच LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसकी बैटरी लाइफ 4 दिन तक बताई गई है।

HMD Watch X1 को IP68 वॉटर रेज़िस्टेंस रेटिंग मिली है, जबकि Watch P1 में IP67 रेटिंग दी गई है। दोनों स्मार्टवॉच में 700 से ज्यादा एक्टिविटी मोड्स, रिमोट हेल्थ ट्रैकिंग और ICE कॉल असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, ये Bluetooth Calling को भी सपोर्ट करती हैं, जिससे यूज़र्स बिना फोन निकाले सीधे वॉच से कॉल कर सकते हैं।

HMD Watch X1 और HMD Watch P1 की कीमत

HMD Global ने फिलहाल HMD Watch X1 और HMD Watch P1 की कीमत और बिक्री से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है। HMD Watch X1 को Gray Green, Black, Gray Metallic और Silver Leather कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है, जबकि HMD Watch P1 Black और Silver रंगों में उपलब्ध है।

HMD Watch X1 के स्पेसिफिकेशन्स

HMD Watch X1 में 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज़ोल्यूशन 466×466 पिक्सल, ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें Always-On Display का सपोर्ट भी मिलता है। यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है और इसे Bluetooth के ज़रिये स्मार्टफोन से HMD Watch ऐप के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।

फोन से कनेक्ट होने पर यह Bluetooth Calling को सपोर्ट करती है, जिससे यूज़र सीधे वॉच से कॉल कर सकते हैं। हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इसमें एक्सेलेरोमीटर, हार्ट रेट सेंसर और SpO2 सेंसर दिए गए हैं। यह स्टेप्स, कैलोरी, स्लीप, स्ट्रेस, मेंस्ट्रुअल साइकल को ट्रैक करती है और ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ भी ऑफर करती है। वॉच में 20 कस्टमाइज़ेबल एक्टिविटी स्लॉट्स हैं, जिन्हें ऐप में मौजूद 700+ एक्टिविटी मोड्स में से चुना जा सकता है।

अन्य फीचर्स में ICE कॉल, नोटिफिकेशन अलर्ट्स, सेडेंटरी और वॉटर रिमाइंडर्स, वेदर फोरकास्ट, कैमरा और म्यूज़िक कंट्रोल और वेक जेस्चर शामिल हैं। लिथियम-पॉलिमर बैटरी से लैस यह स्मार्टवॉच Always-On Display बंद होने पर 5 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है। इसे मैग्नेटिक चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। वॉच का साइज 46.5×46.5×11mm, स्ट्रैप चौड़ाई 22mm है और इसका वजन लगभग 65.5 ग्राम है।

HMD Watch P1 के स्पेसिफिकेशन्स

HMD Watch P1 में 1.83-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज़ोल्यूशन 240×284 पिक्सल और ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसमें IP67 रेटिंग मिलती है और यह भी कनेक्टेड स्मार्टफोन के ज़रिये कॉलिंग को सपोर्ट करती है। इसके सेंसर Watch X1 जैसे ही हैं और यह हार्ट रेट, स्टेप्स, कैलोरी, स्लीप, स्ट्रेस और SpO2 ट्रैकिंग को सपोर्ट करती है। यह भी HMD Watch ऐप के साथ कम्पैटिबल है।

HMD Watch P1 में वॉच पर 15 कस्टमाइज़ेबल स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं, जिन्हें ऐप में मौजूद 700+ एक्टिविटी मोड्स में से चुना जा सकता है। इसके अलावा इसमें नोटिफिकेशन अलर्ट्स, वाइब्रेशन के साथ अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच, मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग और सेडेंटरी रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

यह स्मार्टवॉच भी लिथियम-पॉलिमर बैटरी के साथ आती है, जो सिंगल चार्ज पर 4 दिन तक का बैटरी बैकअप देने का दावा करती है। इसे भी मैग्नेटिक चार्जर से चार्ज किया जाता है। वॉच का साइज 45.5×37.9×11.2mm, वजन 40 ग्राम और स्ट्रैप चौड़ाई 22mm है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story