HMD Boom E1 Speaker: 52mm ड्राइवर, 800mAh बैटरी, वाटरप्रूफ बॉडी के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल्स

HMD Boom E1 Speaker Launched Update
X

HMD Boom E1 Speaker Launched Update

HMD Boom E1 Speaker जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह स्पीकर शानदार 52mm ड्राइवर, 800mAh बैटरी, IPX7 वाटरप्रूफ बॉडी और Bluetooth 5.0 सपोर्ट के साथ आएगा। जानिए पूरी डिटेल्स।

HMD Boom E1 Speaker Launched Update: HMD जल्द ही स्मार्टफोन के अलावा अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और विस्तार देने की तैयारी में है। इसी कड़ी में कंपनी एक नया बजट ब्लूटूथ स्पीकर HMD Boom E1 लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही इस अपकमिंग स्पीकर से जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक हो चुकी हैं, जिनसे इसके डिजाइन, बैटरी और ऑडियो फीचर्स का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, HMD Boom E1 में 52mm ड्राइवर, 800mAh बैटरी और IPX7 वाटरप्रूफ बॉडी दी जा सकती है, जिससे यह आउटडोर यूज के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

HMD Boom E1 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

मशहूर HMD टिप्सटर HMD_MEME’S के मुताबिक, HMD Boom E1 में 4-ओहम हॉर्न के साथ 52mm का ड्राइवर दिया जाएगा। यह स्पीकर 5W तक का मैक्सिमम ऑडियो आउटपुट देने में सक्षम होगा। हालांकि यह पावर आज के हाई-एंड स्पीकर्स की तुलना में कम है, लेकिन कॉम्पैक्ट और बजट स्पीकर्स के लिए इसे सामान्य माना जाता है।

इस स्पीकर की एक खास बात इसका IPX7 वाटरप्रूफ रेटिंग होना है। इसका मतलब है कि यह पानी की छींटों, बारिश और थोड़ी देर तक पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा। यही वजह है कि यह स्पीकर आउटडोर इस्तेमाल के लिए उपयुक्त माना जा रहा है, जैसे बीच, पूल के पास या छोटी ट्रिप्स के दौरान।

कनेक्टिविटी और बैटरी डिटेल्स

कनेक्टिविटी के लिए HMD Boom E1 में Bluetooth 5.0 सपोर्ट मिलेगा, जिससे वायरलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग की जा सकेगी। इसके अलावा, इसमें AUX लाइन-इन पोर्ट भी दिया गया है, जिससे वायर्ड कनेक्शन का विकल्प मिलेगा। स्पीकर में इन-बिल्ट माइक्रोफोन होने की भी बात सामने आई है, जिससे यह एक बेसिक स्पीकरफोन की तरह भी काम कर सकता है। पावर के लिए इसमें 800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे USB Type-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जाएगा।

डिजाइन और कंट्रोल्स

लीक हुई इमेज के अनुसार, HMD Boom E1 का डिजाइन फुली ब्लू कलर में होगा और इसका शेप गोल (सर्कुलर) नजर आ रहा है। सामने की तरफ फैब्रिक मेश दी गई है, जबकि ऊपर की तरफ HMD का लोगो मौजूद है।

स्पीकर के नीचे की ओर फिजिकल बटन दिए गए हैं, जिनमें पावर, वॉल्यूम अप-डाउन और प्ले बटन शामिल हैं। इसके अलावा, साइड में लैनयार्ड स्ट्रैप भी नजर आ रही है, जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सकेगा।

कीमत और लॉन्च को लेकर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल HMD Boom E1 की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए यह साफ है कि कंपनी इसे बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर लॉन्च कर सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story