150 इंच की बड़ी Laser TV लाया पॉपुलर ब्रांड: मिलेगी 1TB स्टोरेज, DeepSeek AI फीचर और Dolby साउंड; जानें कीमत

150-inch Xplorer X1 Ultra sound-emitting Laser TV
X

150-inch Xplorer X1 Ultra sound-emitting Laser TV

Hisense ने 150-इंच की Xplorer X1 Ultra Laser TV लॉन्च की है, जिसमें 1TB स्टोरेज, DeepSeek AI, Dolby Atmos साउंड और 1000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Hisense ने अपनी लेटेस्ट और सबसे प्रीमियम 150-इंच की Laser TV – Xplorer X1 Ultra को पेश किया है। यह सिर्फ एक बड़ी स्क्रीन ही नहीं, बल्कि एक फ्यूचरिस्टिक होम थिएटर सिस्टम है, जिसमें है 1TB स्टोरेज, Hisense का एडवांस्ड DeepSeek AI फीचर, और दमदार Dolby Atmos साउंड सिस्टम। Texas Instruments के साथ मिलकर डेवलप की गई TriChroma लेज़र टेक्नोलॉजी, अल्ट्रा शॉर्ट थ्रो प्रोजेक्शन और 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ ये टीवी न सिर्फ देखने, बल्कि महसूस करने का अनुभव देती है।

Hisense ने इस टीवी में Texas Instruments के साथ मिलकर विकसित किया गया SST-आर्किटेक्चर DMD चिप लगाया है, जो पिक्सल-लेवल लाइट कंट्रोल की सुविधा देता है।

Xplorer X1 Ultra के फीचर्स

Hisense ने इस टीवी में एक खास स्क्रीन का इस्तेमाल किया है जिसे Nano Spectrum Selective Screen Pro कहा जाता है। यह स्क्रीन इतनी एडवांस्ड है कि इसकी चमकदार सतह पर रोशनी की परछाई नहीं पड़ती, क्योंकि इसकी रिफ्लेक्टिविटी 1% से भी कम है। इसका मतलब है कि उज्ज्वल कमरों में भी तस्वीरें साफ और चमकीली दिखाई देती हैं। स्क्रीन स्क्रैच-प्रूफ है, इसे मोड़ा भी जा सकता है, और इसकी सतह को 2H हार्डनिंग से मजबूत बनाया गया है। टीवी का अल्ट्रा-शॉर्ट थ्रो डिज़ाइन इसे दीवार के करीब लगाने की सुविधा देता है, क्योंकि इसका थ्रो रेशियो केवल 0.18 है।

आवाज़ की बात करें तो इस टीवी में Harman Kardon के साथ मिलकर तैयार किया गया 9.1.4 चैनल ऑडियो सिस्टम है। इसमें 15 स्पीकर यूनिट, एक वायरलेस सबवूफर (11.9 लीटर के साउंड चेंबर के साथ) और कुल 206 वॉट की दमदार साउंड आउटपुट मिलती है। यह सिस्टम Dolby Atmos, Hi-Res Audio और एक खास स्क्रीन-वाइब्रेशन तकनीक को सपोर्ट करता है, जिससे आवाज़ स्क्रीन पर चल रही एक्शन के साथ मेल खाती है – यानि जो दिख रहा है, वहीं से आवाज़ भी आती है।

परफॉर्मेंस के लिए Hisense X1 Ultra में MediaTek MT9655 प्रोसेसर, 4GB RAM और 1TB की स्टोरेज दी गई है। यह टीवी Wi-Fi 7, 4K MAX क्वालिटी वीडियो प्लेबैक, और Hisense का स्मार्ट DeepSeek AI सपोर्ट करता है, जो आवाज़ से कंट्रोल होने वाले कमांड्स और सीन के अनुसार स्मार्ट टिप्स देता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें चार HDMI 2.1 पोर्ट, USB 3.0 और 2.0, Ethernet LAN, RS232, ऑप्टिकल और कोएक्सियल ऑडियो आउट, और एंटीना इनपुट जैसे सभी ज़रूरी पोर्ट्स मिलते हैं। इसके साथ मिलने वाला रिमोट NFC टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है, जिससे आप बस अपने फोन को टैप करके टीवी स्क्रीन पर मिरर कर सकते हैं।

इसका स्क्रीन पैनल केवल 2 सेंटीमीटर पतला है और इसका वजन 20 किलो है, जबकि मुख्य यूनिट का वजन 13.1 किलो है। यह टीवी लगभग350 वॉट बिजली की खपत करता है। साथ ही इसमें TÜV सर्टिफाइड आई प्रोटेक्शन, लो ब्लू लाइट, एम्बिएंट लाइट के अनुसार एडजस्ट होने वाली ब्राइटनेस, और डिफ्यूज़ रिफ्लेक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह टीवी 6.9 अरब रंगों को दिखाने में सक्षम है, जिसकी कलर एक्युरेसी ΔE≈0.6 है – यानी कलर बहुत ही नेचुरल और सटीक दिखाई देते हैं।

Xplorer X1 Ultra की कीमत

Hisense Xplorer X1 Ultra को चीन में चार अलग-अलग स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है, और हर साइज की कीमत अलग रखी गई है। इसका सबसे बड़ा वेरिएंट 150-इंच का है, जिसकी कीमत 99,999 युआन (लगभग ₹13,70,000 या $13,700) है। इसके बाद 139-इंच वाला मॉडल आता है, जिसकी कीमत 79,999 युआन (लगभग ₹11,20,000 या $11,200) तय की गई है। 120-इंच वेरिएंट की कीमत 69,999 युआन (करीब ₹9,80,000 या $9,800) है। वहीं, सबसे कॉम्पैक्ट और किफायती मॉडल 100-इंच का है, जिसकी कीमत 49,999 युआन (लगभग ₹7,00,000 या $7,000) है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story