घर में ले थिएटर का मजा!: पॉपुलर ब्रांड लाया 65, 75, 85 और 100 इंच के Smart TV, जानें कीमत-फीचर्स

Hisense launches E7Q U+ Mini LED TV
X

पॉपुलर ब्रांड लाया 65, 75, 85 और 100 इंच के Smart TV।

Hisense ने चीन में अपना नई E7Q Mini LED टीवी सीरीज लॉन्च की है। इसमें 65, 75, 85 और 100 इंच तक की डिस्प्ले और 170Hz नेटिव रिफ्रेश रेट मिलता है।

Hisense ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टी टीवी सीरीज E7Q Mini LED लॉन्च की है। यह टीवी 4K 170Hz नेटिव रिफ्रेश रेट और 4,224-ज़ोन U+ Mini LED पैनल के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल फ्लैगशिप-ग्रेड परफॉर्मेस के साथ एडवांस डिस्प्ले और ऑडियो फीचर्स से लैस है। इन सीरीज में आपको 65, 75, 85 और 100 इंच के साइज में स्मार्ट टीवी मिलती है। चीन में इसकी कीमत 7999 युआन (लगभग $1,121) से शुरू होती है। जानिए इनके फीचर्स।

Hisense E7Q टीवी के स्पेसिफिकेशन:

E7Q में U+ Mini LED पैनल है जिसमें 4,224 लोकल डिमिंग ज़ोन हैं। यह XDR Pro को सपोर्ट करता है और 7,000 निट की पीक ब्राइटनेस तक पहुँचता है। Hisense का कहना है कि यह लगातार हाई ब्राइटनेस सीन में 4,800 निट तक ब्राइटनेस बनाए रख सकता है। टीवी में Obsidian Screen Pro एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग है, जिसकी रिफ्लेक्टिविटी केवल 1.8% है, जिससे तेज़ रोशनी में भी दृश्यता बेहतर होती है।

प्रोसेसर और AI फीचर्स:

E7Q में नवीनतम Hi-View H6 Extreme Edition इमेज प्रोसेसर लगा है। यह 24-बिट ग्रेस्केल कंट्रोल प्रदान करता है और पिछली पीढ़ी की तुलना में 16 गुना अधिक लाइट प्रिसिजन देता है। AI-पावर्ड फीचर्स जैसे सीन डिटेक्शन, डेप्थ ऑप्टिमाइजेशन, 2K से 4K सुपर-रिज़ॉल्यूशन अपस्केलिंग, और कंटेंट के प्रकार के आधार पर एडैप्टिव टोन मैपिंग सपोर्ट करता है।

पैनल 98% DCI-P3 कलर गामट कवर करता है और Pantone Validated, Dolby Vision IQ, HDR10+, और IMAX Enhanced सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

गेमिंग और रिफ्रेश रेट:

यह टीवी नेटिव 4K 170Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और सिस्टम लेवल बूस्ट के साथ 330Hz तक जा सकता है। AMD FreeSync Premium Pro, VRR, ALLM और Dolby Vision Gaming सपोर्ट के साथ smooth गेमप्ले प्रदान करता है।

ऑडियो सिस्टम:

इस टीवी में 2.1.2 चैनल वाला स्पीकर सिस्टम है, जो एक 3.4 लीटर के साउंड बॉक्स में लगा है। इसे मशहूर कंपनी Devialet के साथ मिलकर खास तरीके से सेट किया गया है, ताकि आवाज़ बहुत अच्छी और ज़ोरदार आए। टीवी की आवाज़ की ताकत 165 वॉट तक है। इसमें गहरा बास (45Hz तक) मिलता है, मतलब आवाज़ में अच्छी गहराई और दम होता है। साथ ही, AI तकनीक की मदद से आवाज़ साफ़ और समझने में आसान होती है।

हार्डवेयर और कनेक्टिविटी:

यह टीवी MediaTek MT9655 12nm चिपसेट से लैस ह, जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिवी के लिए टीवी में HDMI 2.1 (48Gbps), USB 3.0/2.0, AV, ऑप्टिकल, ईथरनेट, Wi-Fi 6, और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट मिलते है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story