Happy Brothers Day: भाई के लिए बजट फ्रेंडली गिफ्ट चाहिए? 1000 रुपए से कम में आने वाले ये गैजेट्स है बेस्ट

Brothers Day special gifts
X

 Brothers Day special gifts

देशभर में आज यानी 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हम आपके लिए 1000 रुपए से कम कीमत में मिलने वाले कुछ बढ़िया और काम के गैजेट्स लेकर आएं है, जिन्हें आप अपने भाईको गिफ्ट कर सकती हैं।

Happy Brother's Day 2025: देशभर में आज यानी 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बहन-भाई एक-दूसरे के लिए प्यार और अपनापन जताते हैं। अगर आप भी अपने भाई को कुछ खास और उपयोगी गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन बजट को लेकर सोच रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। हमने आपके लिए 1000 रुपए से कम कीमत में मिलने वाले कुछ बढ़िया और काम के गैजेट्स की लिस्ट लेकर आएं है, जो आपके भाई को जरूर पसंद आएंगे। आइए अब इन गिफ्ट्स आईडिया पर एक नजर डालें...

1. Like Star® T800 Ultra Smart Watch
Like Star® T800 Ultra Smart Watch एक बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच है जो 1.99 इंच की टच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसमें 8 यूनिक UI इंटरैक्शन मिलते हैं और यह आउटडोर व मेडिकल ट्रैकिंग के लिए भी उपयुक्त है। अमेजन पर अभी लिमिटेड टाइम डील में यह सिर्फ ₹539 में उपलब्ध है, जो कि इसकी M.R.P. ₹1,499 से 64% कम है। 400 से ज्यादा लोगों ने इसे पिछले महीने खरीदा है।

2. Boult Z60 Truly Wireless in Ear Earbuds
Boult के यह बड्स एक स्टाइलिश और दमदार परफॉर्मेंस देने वाला ऑप्शन है, जो 60 घंटे की लंबी प्ले टाइम, Zen™ ENC माइक और 13mm के दमदार बास ड्राइवर्स के साथ आता है। इसमें 50ms लो लेटेंसी, टच कंट्रोल, Type-C फास्ट चार्जिंग और IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। अमेजन पर अभी Made in India यह ईयरबड्स अभी ₹899 में उपलब्ध हैं, जो इसकी M.R.P. ₹2,999 से 70% सस्ता है। पिछले महीने 2,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं।

3. WALLVIEW TECH Pack of 4 Wall Mounted Mobile Phone Holder
WALLVIEW TECH Wall Mounted Mobile Phone Holder (Pack of 4) एक मल्टी-पर्पज़ स्टैंड है जो फोन चार्जिंग के समय या स्टोरेज के लिए बेहद काम आता है। इसमें स्ट्रॉन्ग एडहेसिव स्ट्रिप्स लगी होती हैं, जिससे इसे किसी भी दीवार पर आसानी से चिपकाया जा सकता है। यह स्टैंड ₹249 की कीमत में उपलब्ध है, जो इसकी M.R.P. से 75% कम है। अमेज़न से इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।

4. Havells 1200 Watts Foldable Hair Dryer
Havells 1200 Watts Foldable Hair Dryer (Model: HD3151) एक स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट हेयर ड्रायर है, जो 3 हीट सेटिंग्स (Hot/Warm/Cool) और कूल शॉट फीचर के साथ आता है। इसकी हीट बैलेंस टेक्नोलॉजी बालों को सुरक्षित रखते हुए स्टाइलिंग में मदद करती है। यह अमेजन पर ₹979 में उपलब्ध है, जो इसकी M.R.P. ₹1,695 से 42% कम है। 2,000+ लोगों ने पिछले महीने इसे खरीदा है और यह अमेज़न पर 4.2 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है।

5. Kratos Selfie Stick Tripod Stand
Kratos Selfie Stick Tripod Stand एक 3-इन-1 मल्टीफंक्शनल डिजाइन वाला ट्राइपॉड है, जिसमें रिचार्जेबल LED लाइट (दो ब्राइटनेस लेवल्स), ब्लूटूथ रिमोट और सेल्फी, मेकअप या फोटोशूट के लिए बेहतरीन सपोर्ट मिलता है। यह पोर्टेबल, स्टाइलिश और यूज़र-फ्रेंडली है। ₹899 की M.R.P. वाले इस प्रोडक्ट पर अभी लिमिटेड टाइम डील में 67% छूट के साथ सिर्फ ₹298 में उपलब्ध है। 4,000+ बार खरीदा जा चुका है। यह #1 बेस्ट सेलर अमेज़न से खरीदा जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story