Halo लाया AI वाला स्मार्ट चश्मा: आपकी बातें रिकॉर्ड कर टेक्स्ट फॉर्मेट में करेगा कन्वर्ट, जानें खासियत

Halo X Smart Glasses Unveiled
X

Halo X Smart Glasses Unveiled

Halo X Smart Glasses को बुधवार को लॉन्च किया गया है। यह एक AI पावर्ड चश्में है, जो आपकी बातचीत को रिकॉर्ड कर उन्हें टेक्स्ट फॉर्मेट में कन्वर्ट कर डिस्प्ले पर दिखाते है।

Halo X Smart Glasses को बुधवार को लॉन्च किया गया है। यह एक AI पावर्ड चश्में है, जो कई अनोखे और बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इन ग्लासेस को ब्रांड superhuman intelligence टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। इन ग्लासेस की खासियत है कि इनमें एक माइक्रोफोन लगा हुआ है , जो आपके आस-पास की आवाजों को रियल टाइम में लगातार रिकॉर्ड करता है। इससे यूजर्स इन चश्मों के जरिए अपनी पिछली बातचीत या जानकारी को तुरंत रिमाइंड कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, आप AI चैटबॉट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, जिनका वह मिनटों में जवाब देगा। गौर करने वाली बात है कि यह किसी भी पूछे गए सवाल या रिकॉर्ड की हुई बातों को टेक्स्ट फॉर्मेट में कन्वर्ट करके डिस्प्ले पर दिखाता है।

Halo X Smart Glasses के फीचर

इन स्मार्ट ग्लासों में कथित तौर पर एक माइक्रोफोन लगा है, जो यूजर के आसपास की हर चीज को लगातार रिकॉर्ड कर सकता है। गौर करने वाली बात है कि यह डिवाइस ऑडियो रिकॉर्ड करता है, उसे ट्रांसक्राइब करता है और फिर ऑडियो फाइल को डिलीट कर देता है। हालाँकि, इस डिवाइस में ऐसा कोई संकेतक नहीं है जो दूसरों को यह बताए कि उनकी रिकॉर्डिंग हो रही है।

इन ग्लासेस में दो AI सिस्टम- Google Gemini और Perplexity हैं, जो चश्में के चैटबॉट को ऑपरेट करते हैं। इसमें Google का Gemini वार्तालाप, गणितीय और तर्क-आधारित कार्यों को संचालित करता है, जबकि Perplexity उन कार्यों को संचालित करता है जहाँ इंटरनेट से जानकारी को सर्च करना होता है।

Halo X Smart Glasses यूजर्स प्राइवेसी के लिए है खतरा?

Halo X Smart Glasses एक अनोखे और ढेरों फीचर्स से लैस स्मार्ट ग्लासेस है, जो यूजर के कई काम को आसान बनाने के साथ उनकी प्राइवेसी को लेकर खतरा खड़ा कर सकते हैं। टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह एक ऐसे चश्में है जो यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा पैदा करता है। क्योंकि यह लगातार हर समय ऑडियो रिकॉर्ड करता है। चाहे आप घर पर हो, बाहर हो या कोई प्राइवेट कार्य कर रहे हों यह लगातार रिकॉर्डिंग करते है। इतना ही नहीं, इनमें रिकॉर्डिंग इंडीकेटर या संकेतक भी नहीं जिससे सामने वाले यूजर को पता चल सकें की उनकी बातचीत को रिकॉर्ड किया जा रहा है।

Halo X Smart Glasses की कीमत

Halo X में कैमरा और स्पीकर नहीं हैं। इसका सिर्फ एक स्क्रीन है, जिस पर टेक्स्ट दिखता है। कंपनी कहती है कि ये चश्मा आपकी बातचीत को रिकॉर्ड करके कहीं भी इस्तेमाल नहीं करता और न ही आपकी जानकारी दूसरों के साथ साझा करता है। इसका दाम $249 है, और भारत में इसे मंगवाने पर लगभग ₹22,521 खर्च आएगा। अभी ये चश्मा प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, और यह 2026 की पहली तिमाही में डिलीवर किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story