100 इंच का धाकड़ Smart TV लाया Haier: 55W साउंड के साथ घर में लें थिएटर का मजा, इतनी है कीमत

Haier S90 100-Inch 4K QLED TV
X

Haier S90 100-Inch 4K QLED TV

Haier S90 100-Inch 4K QLED TV भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसमें 100 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ 55वॉट का ऑडियो मिलता है। जानिए इसकी कीमत और फीचर्स।

हायर ने भारत बाजार में अपना नई 100 इंच की S90 सीरीज QLED टीवी लॉन्च की है। यह स्मार्ट टीवी स्लिम-फिट, लगभग बेजल-लेस डिजाइन और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 98% के साथ आती है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें दमदार 55W साउंड आउटपुट और Dolby Atmos जैसे हाईएंड ऑडियो फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, HDR10+, FreeSync Premium Pro, और Google TV जैसे स्मार्ट फीचर्स इसे गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

यह टीवी स्मार्ट होम हब का भी काम करता है, जो घर में मौजूद कनेक्टेड डिवाइस को कंट्रोल करता है। आइए अब इसकी कीमत और अन्य जानकारी पर एक नजर डालें।

Haier S90 100-Inch 4K QLED TV: फीचर्स

S90 सीरीज का 100-इंच का यह QLED टीवी स्लिम-फिट डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें लगभग कोई बेज़ल नहीं है, और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 98% है। नीचे की ओर नर्ल्ड (knurled) डिजाइन वाला बेजल दिया गया है। डिस्प्ले में Per-LED कंट्रोल और 432-ज़ोन लोकल डिमिंग है, जो गहरे काले रंग, जीवंत डिटेल और स्मूथ पिक्चर ट्रांजिशन प्रदान करता है।

इस पैनल में 93% DCI-P3 कलर गैमट कवर होता है और यह HDR10+ और Dolby Vision IQ को सपोर्ट करता है। टीवी की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है, कंट्रास्ट रेशियो 10,000,000:1 है, और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें TÜV Low Blue Light, Eye Comfort+, AI Ambient Sensing और Flicker-Free तकनीक शामिल है, जो ब्राइटनेस और कलर टेम्परेचर को अपने आप एडजस्ट करती है।

यह टीवी AI Ultra Sense प्रोसेसर पर चलता है, जो मोशन, कलर, कॉन्ट्रास्ट और डेप्थ को बेहतर बनाता है। साउंड KEF द्वारा ट्यून किया गया है, जिसमें 2.1 चैनल सेटअप, Dolby Atmos, Total Sonics और 55W आउटपुट शामिल है, जो साफ और डिटेल्ड ऑडियो देता है।

S90 सीरीज गेमर्स के लिए भी खास फीचर्स लाती है। AI गेम मोड 240Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, साथ ही Variable Refresh Rate (VRR), Auto Low Latency Mode (ALLM), और AMD FreeSync Premium Pro भी उपलब्ध है। इसमें गेम ऑप्टिमाइज़्ड पिक्चर मोड्स, एडजस्टेबल डिस्प्ले साइज़, शैडो एन्हांसमेंट, और क्रॉसहेयर टारगेटिंग जैसे फीचर्स भी हैं, जो कंट्रोल बेहतर बनाते हैं।

यह टीवी Google TV पर चलता है, जो Android 14 बेस्ड है। यूजर्स को स्ट्रीमिंग ऐप्स, लाइव टीवी, YouTube और AI-पावर्ड रिकमेंडेशन का एक्सेस मिलता है। Google Assistant के जरिए वॉइस कमांड से नेविगेशन संभव है। टीवी स्मार्ट होम हब की तरह HaiSmart इकोसिस्टम के साथ काम करता है, जिससे जुड़े डिवाइसेज को मैनेज किया जा सकता है। अन्य फीचर्स में HaiCast (वायरलेस स्क्रीन प्रोजेक्शन), Chromecast बिल्ट-इन, और Bluetooth Speaker Mode शामिल हैं।

कनेक्टिविटी विकल्पों में चार HDMI पोर्ट, तीन USB 2.0 पोर्ट, Ethernet LAN, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 हैं। टीवी Google TV रिमोट ऐप और वन-टच बटन के साथ आता है। पिक्चर मोड्स में User, Dolby Vision, Standard, Vivid, Sport, Movie, Game, और Energy Saving शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता:
Haier S90 सीरीज का 100-इंच QLED टीवी ₹3,22,990 (लगभग $3,643) की कीमत पर उपलब्ध है। यह भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है और तीन साल की वारंटी के साथ आता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story