Haier का सबसे एडवांस Gravity AI AC लॉन्च: 240 घंटे में खुद साफ होगी इनडोर और आउटडोर यूनिट, जानिए कीमत

Haier Gravity AI AC  Launch in india with auto cleaning feature
X

Haier का सबसे एडवांस Gravity AI AC लॉन्च: 240 घंटे में खुद साफ होगी इनडोर और आउटडोर यूनिट 

Haier ने भारत में Gravity AI AC सीरीज़ लॉन्च की है, जिसमें 240 घंटे में ऑटो फ्रॉस्ट क्लीनिंग, आउटडोर यूनिट ऑटो-क्लीनिंग और AI-ड्रिवन कूलिंग फीचर्स मिलते हैं। जानिए कीमत, फीचर्स और खासियत।

हायर ने अपने प्रीमियम एयर कंडीशनिंग पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Gravity AI सीरीज लॉन्च की है। यह AI-पावर्ड ACs की नई रेंज है, जिसे ग्रेटर नोएडा में आयोजित कंपनी के AI for Air इवेंट में पेश किया गया। ये एयर कंडीशनर हायर के इन-हाउस AI-AtmoX प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और प्रेडिक्टिव क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटेड मेंटेनेंस और एडवांस्ड एनर्जी ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ इंटेलिजेंट कूलिंग देने का दावा करते हैं।

Gravity AI सीरीज़ को अब तक की हायर की सबसे तकनीकी रूप से उन्नत AC रेंज बताया जा रहा है। यह कंपनी के तीन मुख्य AI फीचर्स से लैस है, जिसमें कम बिजली खपत, पर्सनलाइज़्ड कम्फर्ट और ऑटोमेटेड सर्विसिंग की सुविधा मिलती है। कंपनी ने भारत में पहली बार आउटडोर यूनिट ऑटो-क्लीनिंग टेक्नोलॉजी भी पेश की है, जो रिवर्स एयरफ्लो के ज़रिए बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के धूल साफ करती है। वहीं, इनडोर यूनिट हर 240 घंटे में ऑटोमेटेड फ्रॉस्ट क्लीनिंग साइकिल फॉलो करती है।

Haier Gravity AI AC के फीचर्स और खासियत

इन ACs में AI Climate Control 2.0 दिया गया है, जो यूज़र बिहेवियर, इनडोर-आउटडोर तापमान और रियल-टाइम कम्फर्ट पैटर्न का विश्लेषण कर कूलिंग को डायनामिक रूप से एडजस्ट करता है। इसमें AI प्री-कूलिंग जैसे फीचर्स भी हैं, जो जियो-फेंसिंग के ज़रिए यह पहचान लेता है कि यूज़र घर के पास है और पहले से कूलिंग शुरू कर देता है। इसके अलावा AI टारगेट कूलिंग फीचर इंस्टॉलेशन डेटा के आधार पर एयरफ्लो को खास एरिया की ओर निर्देशित करता है।

कंपनी ने एनर्जी एफिशिएंसी पर भी खास ध्यान दिया है। इसमें AI-AtmoX पावर मैनेजर दिया गया है, जो रोज़ाना और मासिक बिजली खपत को ट्रैक करता है, रियल-टाइम पावर कॉस्ट दिखाता है और यूज़र्स को कस्टमाइज़्ड सेविंग गोल्स सेट करने की सुविधा देता है।

हाल ही में कंपनी ने अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट का विस्तार किया है, जिसमें नई इंजेक्शन मोल्डिंग फैसिलिटी और AC फैक्ट्री का फेज-2 शामिल है। इससे 2027 तक कुल AC प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़कर 40 लाख यूनिट हो जाएगी।

Haier Gravity AI AC की कीमत

हायर Gravity AI सीरीज़ की शुरुआती कीमत ₹49,990 है। ये नए ACs ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रिटेल चैनलों पर उपलब्ध होंगे और चार रंगों में आएंगे—Morning Mist, Moonstone Grey, Midnight Dream और White।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story