कंटेंट क्रिएटर्स की हुई मौज!: अब Grok AI देगा बोलने वाले वीडियो बनाकर, जानें कैसे करेगा काम

Grok AI Talking Video
Grok AI Talking Video: टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अपने Grok AI में एक बड़े अपग्रेड की घोषणा की है। एलन मस्क ने बताया कि अब Grok AI पहले से कहीं ज्यादा एडवांस और स्मार्ट हो गया है। इसकी मदद से यूजर्स न सिर्फ इमेज जनरेट कर सकते हैं बल्कि अब फोटो में आवाज़ डालकर वीडियो बना देगा। यह फीचर्स कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इसके जरिए वह सेकेंडों में अच्छी बोलने वाली वीडियो बना सकेंगे।
हालांकि यह फीचर फिलहाल अर्ली बीटा में है, यानी इसकी टेस्टिंग चल रही है। आने वाले समय में यह कई अपग्रेड्स और बेहतर फीचर्स के साथ सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
एलन मस्क ने शेयर किया पहला Grok वीडियो
टेस्ला और X के संस्थापक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, “Grok वीडियो अब बात कर सकते हैं। इमेज और वीडियो जेनरेशन में कुछ हफ्तों में बड़ा अपग्रेड आने वाला है। यह अभी भी शुरुआती बीटा है।”
Grok videos can now talk.
— Elon Musk (@elonmusk) September 5, 2025
Major upgrade to image & video generation in a few weeks.
This is still early beta. https://t.co/wffmSmyd9F
Grok AI वीडियो की झलक
मस्क ने DogeDesigner अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें इस फीचर को दिखाया गया था। उसमें एक एनीमे कैरेक्टर खुद का परिचय देते हुए कहता है, “Welcome to Groke Imagine, मेरा नाम Anne है।”
यह वीडियो बताती है कि Grok अब सिर्फ तस्वीरें बनाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह बातचीत करने वाले और चलने-फिरने वाले कंटेंट भी बना सकता है। मस्क ने कहा कि यह अभी शुरुआती टेस्टिंग का दौर है, मतलब आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाया जाएगा।
Grok AI, जो मस्क का AI प्रोजेक्ट है, अपनी भविष्य बताने की क्षमता और रचनात्मक कामों के लिए लोगों का ध्यान खींच रहा है। नया अपडेट इसे कंटेंट बनाने के लिए एक और बेहतर टूल बना देता है।
