Android 16 लॉन्च: इन Pixel फोन और टैबलेट्स को मिलेंगे Live Updates और तगड़ी सिक्योरिटी, देखें लिस्ट

Google rollout Android 16
X

Google rollout Android 16

Google ने Android 16 की शुरुआत कर दी है, जिसकी पहली झलक Pixel यूज़र्स को मिल रही है। नए अपडेट में Live Updates, एडवांस्ड सिक्योरिटी और कई स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं।

Google rollout Android 16: Google ने अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 को आधिकारिक तौर पर रोलआउट करना शुरु कर दिया है। इसकी शुरुआत गूगल Pixel फोन और टैबलेट से की जा रही है। यह अब तक का सबसे जल्दी लॉन्च किया गया Android वर्ज़न है, जिसमें कई ज़बरदस्त नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस बार यूज़र्स को iOS जैसे Live Updates, एडवांस्ड प्रोटेक्शन के ज़रिए बेहतर सिक्योरिटी, और भविष्य में नया Material 3 Expressive डिज़ाइन भी मिलने वाला है। पहले चरण में Android 16 उन Pixel स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए जारी किया जा रहा है जो Beta प्रोग्राम में शामिल हैं। नीचे देखें किन-किन डिवाइसेज़ को मिल रहा है यह अपडेट।

इन पिक्सल डिवाइस में मिलेगा अपडेट (Android 16 Compatible Models list)
Android 16 की शुरुआत सबसे पहले Google के Pixel डिवाइसेज़ से हो रही है। जिन Pixel फोन और टैबलेट्स को पहले से ही Android Beta प्रोग्राम में शामिल किया गया था, उन पर यह नया अपडेट सबसे पहले मिलेगा। यूज़र्स को यह अपडेट इंटरनेट के ज़रिए सीधे उनके फोन में मिलेगा, जिसे OTA यानी Over-the-Air अपडेट कहा जाता है। यानी इसके लिए आपको फोन को कंप्यूटर से जोड़ने या मैन्युअली कुछ करने की ज़रूरत नहीं होगी। इसमें निम्नलिखित डिवाइस शामिल हैं:

  1. Google Pixel 9 सीरीज़
  2. Google Pixel 9a
  3. Google Pixel 8 सीरीज़
  4. Google Pixel Tablet
  5. Google Pixel Fold
  6. Google Pixel 7 सीरीज़
  7. Google Pixel 6 सीरीज़

ऐसे करें अपडेट चेक

Settings > System > Software update > System update > Check for updates

Android 16 के मुख्य फ़ीचर्स

1. Forced Notification Auto-Grouping: एक नया फ़ीचर जो एक ही ऐप की कई नोटिफिकेशनों को एक समूह में दिखाएगा, जिससे नोटिफिकेशन की भीड़ नहीं होगी।

2. Live Updates (iOS के Live Activities जैसा): राइड-शेयरिंग और फूड डिलीवरी ऐप्स के लिए लॉक स्क्रीन पर रीयल टाइम अपडेट मिलेंगे। यह फ़ीचर आगे चलकर Samsung Now Bar और Oppo व OnePlus के Live Alerts के साथ भी काम करेगा।

3. Advanced Protection: हानिकारक वेबसाइट, स्कैम कॉल्स, ऑनलाइन अटैक्स और मैलिशस ऐप्स से सुरक्षा। यह Chrome, Messages और Phone जैसी ऐप्स के लिए एक सेंट्रल सिक्योरिटी कंट्रोल प्वाइंट होगा।

4. Hearing Aid सपोर्ट में सुधार: अलग-अलग ब्रांड्स के हियरिंग एड को फोन या बिल्ट-इन माइक से कंट्रोल किया जा सकेगा। LE Audio डिवाइसों पर कॉल क्वालिटी बेहतर होगी।

5. Desktop Windowing (जल्द आने वाला): Samsung DeX की तरह एक डेस्कटॉप-स्टाइल अनुभव बड़े स्क्रीन वाले डिवाइसेज़ के लिए। इसमें यूज़र ऐप विंडोज़ को खोल, मूव और रिसाइज़ कर सकेंगे – जैसे डेस्कटॉप पर किया जाता है।

6. Material 3 Expressive Design (आने वाले महीनों में): Google I/O 2025 में दिखाया गया यह नया डिज़ाइन लैंग्वेज Android 16 QPR1 स्टेबल रिलीज़ के साथ रोल आउट होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story