सस्ता हो गया Google Pixel 9a: पूरे ₹10,000 की छूट के साथ करें ऑर्डर, फिर नहीं मिलेगा मौका

Google Pixel 9  Massive Price Cut On Flipkart
X

Google Pixel 9a हुआ 29 हजार रुपए सस्ता।

Google Pixel 9a फोन फ्लिपकार्ट पर ₹10,000 की भारी छूट के उपलब्ध है। फोन में 5,100mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले औऱ गूगल की टेंसर G4 चिपसेट मिलता है। जानिए इसका ऑफर प्राइस और फीचर्स।

अगर आप एक प्रीमियम फोन खरीदने का विचार कर रह हैं , तो आप Google Pixel 9a पर विचार कर सकते हैं। गूगल की फ्लैगशिप सीरीज का यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर अभी ताबड़तोड़ छूट के साथ मिल रहा है। शॉपर्स फिलहाल इस डिवाइस को पूरे 10 हजार रुपए की भारी-भरकम छूट के साथ इसे अपना बना सकते हैं।

यह फोन प्रीमियम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। फोन में 5,100mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले औऱ गूगल की टेंसर G4 चिपसेट मिलता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। आइए अब Google Pixel 9a का फ्लिपकार्ट ऑफर प्राइस और फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें।

Google Pixel 9a: फ्लिपकार्ट ऑफर प्राइस

Google Pixel 9a फ्लिपकार्ट पर फिलहाल ₹44,999 की कीमत पर उपलब्ध है। जबकि इसे ₹49,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, HDFC कार्ड धारक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन के जरिए 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। इससे शॉपर्स इस फोन को सीधे 10 हजार रुपए की भारी छूट के साथ इस हैंडसेट को अपना बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त फोन पर एक्सचेंज बोनस औऱ ईएमआई ऑप्शन भी मौजूद है।

Google Pixel 9a: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

गूगल का पिक्सल 9ए भारत में एक मिड-रेंज फोन के लिए लॉन्च के समय काफ़ी महंगा था, लेकिन अब यह छूट के साथ काफी सुलभ हो गया है। याद दिलाते चलें कि इस फोन में 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रेज़ोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। इस फोन में टेंसर G4 चिपसेट है और 5,100mAh की बैटरी है।

फोटोग्राफी के मामले में पिक्सल फोन की हमेशा एक मजबूत पहचान रही है, और पिक्सल 9ए भी इसमें पीछे नहीं है। इसके रियर में 48MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। वहीं, फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है। तो, एक मिड-रेंज फोन के लिए इस फोन की कैमरा क्वालिटी काफी शानदार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story