Google Pixel 9 Pro Fold पर भारी डिस्काउंट: Flipkart पर 90,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका, देखें डिटेल

Google Pixel 9 Pro Fold Price drop
X

Google Pixel 9 Pro Fold के गिरे दाम, अब 90 हजार से कम में खरीदें।  

Flipkart पर Google Pixel 9 Pro Fold फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अभी शॉपर्स ऑफर्स के साथ 90,000 रुपए से कम में इस प्रीमियम फोल्डबेल फोन को अपना बना सकते हैं

अगर आप फोल्डेबल फोन के शौकीन हैं और बुक-स्टाइल में फोल्ड होने वाला नया डिवाइस ट्राय करना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है, तो Google Pixel 9 Pro Fold आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह डिवाइस इस समय लॉन्च के बाद अब तक की सबसे कम कीमत पर बिक रहा है।

इस फोन को शुरुआत में 1,72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें डुअल AMOLED डिस्प्ले, Tensor चिपसेट, शानदार कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन मिलता है। अब सभी बैंक ऑफर्स लगाने के बाद यह डिवाइस करीब 90,000 रुपये में उपलब्ध है, जो लॉन्च के बाद की सबसे कम कीमत है। यदि आप इस फोन को खरदीने में दिलचस्पी रखते हैं, तो आइए जानते हैं Flipkart पर Google Pixel 9 Pro Fold के इस डील के बारे में।

Flipkart पर Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत

Flipkart पर Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत भारी कटौती के बाद लगभग 99,999 रुपये हो गई है। अन्य डिवाइस की तरह, ग्राहक Flipkart Axis या SBI कार्ड से भुगतान करने पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 95,999 रुपये हो जाती है।

इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और पुराने डिवाइस की वैल्यू भी पा सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन, ब्रांड, मॉडल और अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करेगी।

फोन को आसान EMI विकल्प के साथ भी खरीदा जा सकता है, जिसकी शुरुआत 3,516 रुपये प्रति माह से होती है। इसके साथ ही एक्सटेंडेड वारंटी, मोबाइल प्रोटेक्शन और अन्य ऐड-ऑन भी अतिरिक्त भुगतान पर उपलब्ध हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold के स्पेसिफिकेशंस

Google Pixel 9 Pro Fold में 6.3-इंच का OLED आउटर डिस्प्ले और 8-इंच का इनर OLED डिस्प्ले मिलता है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं और Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्टेड हैं।

यह फोन Tensor G4 चिपसेट से पावर होता है। इसमें 4,650mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, इसमें कई AI आधारित फीचर्स भी दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story