12GB वाला यह प्रीमियम फोन हुआ सस्ता: मिल रही ₹29,000 की तगड़ी छूट, सिर्फ 30 मिनट में 55% हो जाएगा चार्ज

Google Pixel 9  Massive Price Cut On Flipkart
X

Google Pixel 9a हुआ 29 हजार रुपए सस्ता।

Google Pixel 9 अब Flipkart पर भारी डिस्काउंट के साथ पूरे ₹29,000 सस्ता खरीदा जा सकता है। फोन में आपको 12GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ दमदार कैमरा-बैटरी औऱ प्रोसेसर मिलेगा।

Google Pixel 9 को अभी बाजार में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक कहा जा सकता है। शक्तिशाली Google प्रोसेसर से लेकर अच्छा डुअल कैमरा सिस्टम और AI फीचर्स तक, इस डिवाइस में सब कुछ बेहतरीन है। अब यह उन लोगों के लिए एक सही अवसर हो सकता है जो पिछले साल के फ्लैगशिप लाइनअप का बेस वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं। यह डिवाइस Flipkart पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है। ग्राहक अभी इसे पूरे ₹29,000 की तगड़ी छूट के साथ अपना बना सकते हैं। जानिए इस पावर पैक्ड प्रीमियम फोन को अपना कैसे बनाएं।

Flipkart पर Google Pixel 9 का ऑफर प्राइस

Google Pixel 9 का 12GB RAM वेरिएंट Flipkart पर अब ₹54,999 में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी मूल कीमत ₹79,999 थी। और भी अच्छी बात यह है कि Flipkart SBI या Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड धारक ग्राहकों को प्लेटफ़ॉर्म पर अतिरिक्त ₹4,000 की छूट भी मिल सकती है। यह फोन चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है – Wintergreen, Porcelain, Peony, और Obsidian।

Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Google Pixel 9 में Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और Google द्वारा 7 मेजर Android अपग्रेड्स का वादा किया गया है।

कैमरे की बात करें तो Google Pixel 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर (OIS के साथ) और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर (123 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू) शामिल है। सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए फोन में 10.5MP का फ्रंट कैमरा भी है।

फोन 4700mAh बैटरी से लैस है और इसमें 27W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी के अनुसार, यह फोन सिर्फ 30 मिनट में 55 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है, जो काफी अच्छा चार्जिंग स्पीड है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story