Google Pixel 10a: 5G सपोर्ट, 8GB RAM और 48MP कैमरा के साथ भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च; फीचर्स लीक
Google Pixel 10a जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
Google Pixel 10a: गूगल भारतीय बाजार में नए प्रीमियम स्मार्टफोन Google Pixel 10a को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन Google Pixel 9a का उत्तराधिकारी होगा। हाल ही में इस अपकमिंग हैंडसेट ने स्मार्टफोन वेरिज़न के सर्टिफिकेशन प्रोसेस को पास किया है, जिससे संकेत मिलते है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
साथ ही इस सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से डिवाइस के मुख्य फीचर्स से भी पर्दा उठ गया है। इसके मुताबिक, पिक्सल 10a को 6.3-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 5,100mAh बैटरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा, इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज भी हो सकता है।
Google Pixel 10a: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (संभावित)
पिक्सल 10a में 6.3-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 60Hz से लेकर 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,100mAh की बैटरी होगी, जो लंबे समय तक बैकअप प्रदान करेगी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो पिक्सल 10a में ड्यूल रियर कैमरा हो सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ होगा और एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर और 119.7 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का विकल्प हो सकता है। इसे गूगल का अपना टेन्सर G4 चिपसेट पावर दे सकता है। सॉफ्टवेयर अपडेट्स के मामले में, सैमसंग द्वारा पिक्सल 10a को सात साल तक सॉफ़्टवेयर सपोर्ट मिल सकता है।
इसमें 5G और LTE कैट 19 का सपोर्ट होगा, जिससे तेज इंटरनेट स्पीड का अनुभव मिलेगा। पिक्सल 10a की कीमत करीब $499 (लगभग ₹44,000) हो सकती है।
डिज़ाइन के मामले में, पिक्सल 10a का लुक पिक्सल 9a से मिलता-जुलता हो सकता है, और डिस्प्ले में 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी हो सकता है।
