Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट लीक!: 13 अगस्त को आ सकते हैं चार नए स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Google Pixel 10 series India Launch Date
X

Google Pixel 10 series India Launch Date

गूगल अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 10 को 13 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में 4 नए मॉडल शामिल होंगे, जो कई बड़े अपग्रेड के साथ दस्तक देंगे।

Google Pixel 10 Series Launch Update: Google एक बार फिर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की नई Pixel 10 सीरीज के साथ बाज़ार में हलचल मचाने को तैयार है। इस सीरीज में चार नए मॉडल- Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold पेश किए जा सकते हैं।

ताज़ा लीक के मुताबिक, Pixel 10 सीरीज को 13 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। नई सीरीज में Google का लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट, Android 16 पर आधारित एडवांस AI फीचर्स और बेहतर कैमरा अपग्रेड देखने को मिलेंगे। लीक में यह भी सामने आया है कि डिज़ाइन में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन परफॉर्मेंस और बैटरी में बड़े सुधार किए गए हैं।

Google Pixel 10 सीरीज कब लॉन्च होगी?
हालिया लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल अपनी नई Pixel 10 सीरीज को भारत में 20 अगस्त में लॉन्च कर सकता है। यह वही समय है जब पिछले साल उसने Pixel 9 सीरीज़ लॉन्च की थी, यानी अगस्त के मध्य में फोन बाजार में लाने की यह परंपरा फिर से दोहराई जाएगी। वहीं, इन स्मार्टफोन्स की शिपमेंट भारत में 20 अगस्त से ही शुरू होगी और सेल 28 अगस्त से शुरू हो सकती हैं। हालांकि, गूगल की ओर से अधिकारिक तौर स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

Google Pixel 10: लीक फीचर्स
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 10 सीरीज का डिज़ाइन ज़्यादा नहीं बदला है। फोन में फ्लैट किनारे, कैमरे के पीछे एक क्षैतिज बार और पतले बेज़ेल्स होंगे, जो पिछले Pixel 9 Pro मॉडल जैसे ही दिखेंगे। लेकिन फोन के अंदर कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। पूरी सीरीज़ में Google का नया Tensor G5 चिपसेट होगा, जिसे TSMC कंपनी बनाएगी। इससे फोन की स्पीड बेहतर होगी, बैटरी ज्यादा टिकेगी और पिछले मॉडलों में होने वाली ज़्यादा गर्म होने की समस्या भी कम होगी।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Pixel 10 सीरीज Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी, जिसमें बेहतर और नए AI (Artificial Intelligence) फीचर्स शामिल होंगे। इनमें खासतौर पर ये नए टूल्स हो सकते हैं:

  1. Video Generative ML: इससे आप अपने वीडियो को आसानी से एडिट कर पाएंगे।
  2. Speak-to-Tweak: Google Photos ऐप में वॉयस कमांड देकर फोटो एडिट करने की सुविधा मिलेगी।
  3. Sketch-to-Image: आप हाथ से बनाए गए स्केच को असली तस्वीर में बदल सकते हैं।

ये सारे फीचर्स फोन के अंदर ही काम करेंगे, जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी और काम जल्दी होगा।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story