Google Pixel 10 Pro और Pro XL भारत में लॉन्च: जानिए इनकी कीमत और फीचर्स

Google Pixel 10 Pro and Pro XL Launch in india
X

Google Pixel 10 Pro and Pro XL Launch in india 

Google Pixel 10 Pro और Pro XL ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किए गए है। भारत में प्रो वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 है। वहीं, Pro XL का प्राइस ₹1,24,999 है। जानिए इन महंगे फोन में क्या है खास?

Google ने बुधवार को भारत में अपनी प्रीमियम Pixel 10 सीरीज के तहत 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है। इनमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, और Pixel 10 Pro XL समेत Pixel 10 Pro Fold डिवाइस शामिल है। हम यहां Google Pixel 10 Pro और Pro XL के फीचर्स, कीमत के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। जानिए गूगल के लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन की पूरी डिटेल।

Google Pixel 10 Pro और Pro XL का इंडिया प्राइस

गूगल के लेटेस्ट Pixel 10 Pro की भारत में कीमत ₹1,09,999 रखी गई है, जो 256GB वेरिएंट के लिए है। वहीं, Pixel 10 Pro XL के 256GB वेरिएंट की कीमत ₹1,24,999 है। ये दोनों वेरिएंट Jade, Moonstone, Obsidian रंगों में मिलते हैं, जबकि Pixel 10 Pro एक अतिरिक्त Porcelain वेरिएंट में भी आता है। इन सभी स्मार्टफोनों की बिक्री भारत में Flipkart के माध्यम से की जाएगी। फिलहाल आप इन्हें गूगल स्टोर से प्री-बुक कर सकते हैं।

Google Pixel 10 Pro के फीचर्स:

Pixel 10 Pro में 6.3 इंच की Super Actua डिस्प्ले दी गई है, जो काफी शार्प और ब्राइट है। इसका रेजोल्यूशन 1280×2856 पिक्सल है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ LTPO पैनल मिलता है, जिससे स्क्रीन स्मूद चलती है। यह डिस्प्ले 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकती है।

इस फोन में गूगल का नया Tensor G5 प्रोसेसर है और इसके साथ 16GB RAM मिलती है, जिससे फोन काफी फास्ट चलता है। फोन में Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी है जो आपकी प्राइवेसी और डेटा को सुरक्षित रखती है। कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं। इनमें 50MP का मुख्य कैमरा, 48MP का 5x टेलीफोटो कैमरा और 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 42MP का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 100x तक डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है जिसे गूगल "Pro Res Zoom" कहता है।

बैटरी 4,870mAh की है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 25W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें Qi2 मैग्नेटिक चार्जिंग भी दी गई है। फोन को Corning Gorilla Glass Victus 2 की सुरक्षा मिलती है।

Google Pixel 10 Pro XL के फीचर्स

Pixel 10 Pro XL उन लोगों के लिए है जो बड़ी स्क्रीन और ज्यादा बैटरी पसंद करते हैं। इसमें 6.8 इंच की Super Actua डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1344×2992 पिक्सल है। यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट, LTPO पैनल और 3,000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। इसका डिस्प्ले और डिज़ाइन इसे एक प्रीमियम अनुभव देता है।

इस फोन में भी वही Tensor G5 चिपसेट और 16GB RAM मिलती है। सुरक्षा के लिए Titan M2 चिप दी गई है। सॉफ्टवेयर, कनेक्टिविटी, और चार्जिंग फीचर्स Pixel 10 Pro जैसे ही हैं। कैमरा सेटअप भी लगभग समान है – पीछे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का टेलीफोटो कैमरा (5x ज़ूम), और 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा। सेल्फी कैमरा भी 42MP का है। फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग में यह फोन बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

बैटरी इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है । इसमें 5,200mAh की बैटरी मिलती है, जो लंबा बैकअप देती है। चार्जिंग स्पीड भी Pixel 10 Pro जैसी ही है – 45W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग। Qi2 चार्जिंग सपोर्ट और मैग्नेटिक एक्सेसरीज़ भी इसमें काम करती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story