₹79,999 में आया Google Pixel 10: मिलेगा AI-पावर्ड कैमरा Coach, 5x जूम और 7 साल का अपडेट
Google Pixel 10 Launch in india
Google Pixel 10 इंडिया में लॉन्च हो चुका है। यह एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो दमदार फीचर्स से लैस है।यह डिवाइस इन-हाउस Tensor G5 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आता हैं। Pixel 10 में 48MP प्राइमरी कैमरा है, जो 5x जूमिंग पावर के साथ DSLR जैसे फोटो क्लिक कर सकता है। खास बात है कि इसमें आपको AI-पावर्ड कैमरा Coach भी मिलता है, जो रियल टाइम में आपको फोटोग्राफी के लिए गाइड भी करेगा। चलिए जानें इसकी कीमत, कैमरा-प्रोसेसर और बैटरी समेत सभी फीचर्स के बारें में।
Google Pixel 10 की इंडिया में कीमत
Google Pixel 10 की भारत में कीमत ₹79,999 रखी गई है, जो 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यह Indigo, Frost, Lemongrass और Obsidian रंगों में उपलब्ध है। आज यानी 21 अगस्त 2025 से फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी सेल भारत समेत ग्लोबल बाजारों में अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। डिवाइसेज को Flipkart और Google Store के माध्यम से ऑर्डर किया जा सकता है। साथ ही Google Store से प्री-बुक करने पर विशेष लॉन्च ऑफर और प्री-ऑर्डर बेनिफिट्स भी उपलब्ध हैं।
Google Pixel 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले (स्क्रीन)- इसमें 6.3 इंच की बड़ी OLED स्क्रीन है, जो देखने में बहुत साफ और रंगों में चमकदार लगती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है, मतलब स्क्रोल करना, गेम खेलना और वीडियो देखना स्मूथ होगा। 3000 निट्स ब्राइटनेस का मतलब है कि यह स्क्रीन तेज धूप में भी साफ दिखेगी। आगे और पीछे दोनों तरफ Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा है, जो स्क्रीन को गिरने या खरोंच से बचाता है।
प्रोसेसर और स्टोरेज- Pixel 10 में Tensor G5 प्रोसेसर है, जो Google ने खुद बनाया है। यह तेज, स्मार्ट और पावरफुल है। साथ में है Titan M2 चिप, जो आपके फोन को हैकिंग से बचाती है। फोन में 12GB RAM है, जिससे कई ऐप एक साथ आसानी से चल सकते हैं। इसमें 256GB स्टोरेज है, जिसमें आप बहुत सारे फोटो, वीडियो और ऐप्स रख सकते हैं।
सॉफ्टवेयर और अपडेट्स- यह फोन Android 16 पर चलता है, जो Google का नया ऑपरेटिंग सिस्टम है। Google ने कहा है कि इस फोन को 7 साल तक अपडेट मिलते रहेंगे यानी यह फोन लंबे समय तक नया बना रहेगा। इसमें Google Gemini AI भी है, जो आपको स्मार्ट तरीके से मदद करता है, जैसे ईमेल लिखना, फोटो एडिट करना आदि।
फोन का लुक Material You डिजाइन के साथ आता है, जिसमें आप अपने हिसाब से रंग और थीम बदल सकते हैं।
कैमरा- Pixel 10 फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा मिलते हैं। इनमें 48MP मुख्य कैमरा है, जो साफ, डिटेल वाले फोटो खींचता है। साथ ही, 10.8MP टेलीफोटो कैमरा (5x ज़ूम), इससे दूर की चीजें भी पास से दिखती हैं। इसके अलावा, 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा है, इससे आप ज्यादा एरिया कवर कर सकते हैं, जैसे ग्रुप फोटो या लैंडस्केप।
वहीं, आगे की तरफ इसमें 10.5MP सेल्फी कैमरा मिलता है, जो अच्छी क्वालिटी की सेल्फी लेता है। इसमें नया AI फीचर है Camera Coach, जो आपको फोटो खींचते समय सही एंगल या पॉज़ के बारे में गाइड करता है।
बैटरी और चार्जिंग- इसमें 4,970mAh की बैटरी दी गई है, जो आराम से एक दिन से ज्यादा चल सकती है। यह बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, यानी बैटरी जल्दी चार्ज होती है। इसके अलावा, 15W वायरलेस चार्जिंग (Qi2) है, तो आप बिना तार के भी चार्ज कर सकते हैं।
यह Pixel Snap एक्सेसरीज को सपोर्ट करता है, जिससे आप मैग्नेटिक चार्जिंग एक्सेसरीज जोड़ सकते हैं।
अन्य जरूरी फीचर्स-
- वेपर कूलिंग चेंबर – फोन ज़्यादा गर्म न हो, इसके लिए खास तकनीक है।
- IP68 रेटिंग – फोन पानी और धूल से बचा रहता है।
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर – स्क्रीन में ही फिंगर से लॉक खोल सकते हैं।
- eSIM और 5G सपोर्ट – इसमें फिजिकल सिम की जगह डिजिटल सिम लग सकती है, और 5G नेटवर्क भी काम करता है।
- इसके अलावा Bluetooth 6, Wi-Fi, NFC, Google Cast और USB Type-C जैसे सभी नए कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं।
