Google Photos: एडिटिंग से शेयरिंग तक...10 सालों में गूगल फोटोज में आए ये 10 बड़े बदलाव, 2015 में हुआ था लॉन्च

10 सालों में गूगल फोटोज में आए ये 10 बड़े बदलाव, 2015 में हुआ था लॉन्च।
Google Photos 10th Anniversary: फोटोज़ को सहेजने, शेयर करने और दोबारा जीने का तरीका बदलने वाली गूगल की पॉपुलर सर्विस Google Photos ने इस साल अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2015 में लॉन्च हुई इस ऐप ने आज 1.5 अरब से ज्यादा यूज़र्स का भरोसा जीत लिया है और 9 ट्रिलियन से अधिक फोटो और वीडियो का भरोसेमंद स्टोरेज बन चुकी है।
गूगल फोटोज़ ने अपने 10वें जन्मदिन के मौके पर 10 शानदार टिप्स, ट्रिक्स और टूल्स शेयर किए है, जो एडिटिंग से लेकर शेयरिंग तक के अनुभव को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और आसान बना देते हैं। AI की ताकत से लैस गूगल फोटोज़ अब सिर्फ एक गैलरी ऐप नहीं, बल्कि यादों को सजाने और संजोने का डिजिटल साथी बन चुका है। आइए अब गूगल फोटोज के इन 10 खास फीचर्स के बारें में जानते हैं...
10 सालों में गूगल फोटोज में आए ये 10 बड़े बदलाव
1. नया फोटो एडिटर: गूगल ने एक नया एडिटर लॉन्च किया है जिसमें AI-सुझाव, रीइमेजिन और ऑटो फ्रेम जैसे टूल्स एक ही जगह मिलेंगे। यह Android पर अगले महीने से और iOS पर साल के अंत तक आएगा।
2. QR कोड से एल्बम शेयर करें: अब आप एल्बम का QR कोड बनाकर दूसरों से आसानी से शेयर कर सकते हैं।
3. "Places" टैब से अपनी यात्रा याद करें: एक इंटरएक्टिव मैप पर दिखेंगे आपके ट्रैवल फोटोज़।
4. स्मार्ट सर्च: अब आप बोल या लिख सकते हैं जैसे "नीला चमकीला ड्रेस में मैं", और गूगल फोटोज़ खुद सटीक तस्वीर ढूंढ लेगा।
5. मंथली और ईयरली रिकैप: हर महीने और साल के खास पलों की झलक खुद Photos दिखाता है।
6. हाइलाइट वीडियो बनाएं: कुछ फोटोज़ और लोगों को चुनें, और गूगल खुद एक छोटा वीडियो बना देगा।
7. शेयर किए गए एल्बम से जुड़े रहें: किसी खास व्यक्ति या पालतू जानवर की फोटोज़ एक ऑटोमैटिक साझा एल्बम में जुड़ती रहेंगी।
8. फोटो ग्रिड को अपने हिसाब से सजाएं: स्क्रीनशॉट, GIFs या डुप्लीकेट फोटोज़ छुपाएं और गैलरी को साफ-सुथरा रखें।
9. मेमोरीज़ को पर्सनलाइज करें: आप चुन सकते हैं कि किन लोगों, जानवरों या तारीखों की यादें दिखें और किन्हें छुपाना है।
10. फोन की स्टोरेज खाली करें: "Free up space" टूल से पहले से बैकअप हुई फोटोज़ को डिवाइस से हटाकर जगह बनाएं।
