Traffic Challan: चालान से बचना है? तो आज ही सीखें Google Maps की ये खास ट्रिक!

चालान से बचना है? तो आज ही सीखें Google Maps की ये खास ट्रिक!
Google Maps: आज के डिजिटल युग में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अब पहले जितना आसान नहीं रहा। सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस से ज़्यादा अब हाई-टेक कैमरे आपकी हर हरकत पर नजर रखते हैं। ओवरस्पीडिंग हो या रेड लाइट जंप करना—एक छोटी सी गलती पर सीधा ई-चालान आपके घर पहुंच जाता है। ऐसे में सावधानी और टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल ही चालान से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। अगर आप बाइक या कार चलाते हैं, तो Google Maps का एक खास फीचर आपके बेहद काम आ सकता है। न सिर्फ यह आपको ट्रैफिक और टोल की जानकारी देगा, बल्कि आपकी स्पीड पर भी नजर रखकर आपको चालान से बचा सकता है। चलिए जानते हैं Google Maps के उन स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में, जो हर ड्राइवर को जरूर जाननी चाहिए।
Google Maps के इस फीचर से नहीं कटेगा चालान
Google Maps में Speedometer नाम का फीचर दिया गया है, जिसे ऑन करने के बाद आपको गाड़ी की रीयल-टाइम स्पीड दिखाई देती है। यह फीचर आपके फोन के GPS की मदद से काम करता है और जैसे ही आप किसी ऐसे इलाके में पहुंचते हैं जहां स्पीड लिमिट कम है, तो यह फीचर आपको सतर्क कर देता है। इससे ओवरस्पीडिंग से बचा जा सकता है और चालान नहीं कटता।
कैसे करें इसे एक्टिवेट:
- Google Maps ऐप खोलें
- ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें
- "Settings" में जाएं
- "Navigation Settings" चुनें
- नीचे स्क्रॉल करें और “Speedometer” का ऑप्शन ऑन करें।
टोल की जानकारी भी मिलती है
Google Maps का एक और शानदार फीचर यह है कि यह आपको रास्ते में आने वाले टोल प्लाज़ा की जानकारी पहले ही दे देता है। इससे आप यह तय कर सकते हैं कि टोल वाला रास्ता लेना है या बिना टोल वाला। इतना ही नहीं, ऐप आपको संभावित टोल फीस का अनुमान भी देता है।
बिना टोल वाला रास्ता चुनने के लिए
- नेविगेशन शुरू करने से पहले
- "Routes Options" पर जाएं
- “Avoid tolls” का विकल्प सिलेक्ट करें
लोकेशन शेयरिंग से भी मिलेगी मदद
अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और आपके घरवाले या दोस्त आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं, तो Google Maps की Location Sharing सुविधा से रियल टाइम ट्रैकिंग मुमकिन है। इससे किसी इमरजेंसी या रास्ता भटकने जैसी स्थिति में मदद मिल सकती है।
पैसा और समय दोनों की होगी बचत
Google Maps ट्रैफिक की रीयल टाइम जानकारी देता है। इससे आप जाम वाले रास्तों से बच सकते हैं और वैकल्पिक रास्तों को चुनकर समय और ईंधन दोनों की बचत कर सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर बड़े शहरों और ऑफिस टाइम में बेहद उपयोगी साबित होती है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS