Google का बड़ा तोहफा: अब हिंदी में भी चलेगा AI Mode, आपकी भाषा में देगा स्मार्ट जवाब

X
Google AI Mode
Google AI Mode अब हिंदी समेत 5 नई भाषाओं में उपलब्ध है। अब यूजर्स इसेक जरिए अपनी भाषा में एआई मोड से सवाल पूछ सकेंगे और स्मार्ट जवाब पा सकेंगे।
गूगल ने अपने AI Mode में एक बड़ा अपग्रेड किया है। कंपनी ने गूगल सर्च को बेहतर बनाने के लिए इसमें 5 नई भाषाओं को शामिल किया है। अब इसमें यूजर्स को हिंदी समेत इंडोनेशियाई, जापानी, कोरियाई और ब्राजीलियाई पुर्तगाली भाषा का सपोर्ट मिलेगा। लगभग छह महीने पहले गूगल ने इस सिर्फ इंग्लिश भाषा में रिलीज किया था, जिससे कई यूजर्स को दिक्कत होती है। कंपनी ने अब यूजर्स की इस समस्या को खत्म कर दिया है। अब आप अपनी भाषा में Google AI Mode से सवाल पूछ सकते हैं और उनके जवाब पा सकते हैं।
