Flipkart Republic Day Sale: 2026 की पहली सबसे बड़ी सेल 17 जनवरी को होगी शुरू, फोन से TV-AC तक सब मिलेगा सस्ता

Flipkart Republic Day Sale 2026 Date Announced: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस से पहले ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart साल 2026 की अपनी पहली और सबसे बड़ी सेल लेकर आ रहा है। कंपनी ने ऐलान किया है कि फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल 2026 जनवरी के तीसरे हफ्ते में शुरू होगी। इसके अलावा, आने वाले सेल इवेंट के लिए एक सपोर्टेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिसमें उन छूट और ऑफर्स की झलक दी गई है जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विभिन्न प्रोडक्ट्स पर देगा।
सेल में लैपटॉप, स्मार्टफोन, ब्लूटूथ स्पीकर्स, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS), रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और टैबलेट जैसी अलग-अलग कैटेगरी के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त छूट मिलने की उम्मीद है। खास बात यह है कि Flipkart Plus और Black मेंबर्स को सेल का 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा, जिससे वे शानदार डील्स सबसे पहले हासिल कर सकेंगे।
Flipkart Republic Day Sale 2026 कब होगी शुरू
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की सपोर्टेड माइक्रोसाइट के अनुसार, Flipkart रिपब्लिक डे सेल 2026 की शुरुआत 17 जनवरी से होगी। हालांकि, Flipkart Black या Flipkart Plus मेंबरशिप वाले ग्राहकों को इस सेल का 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा। इसका मतलब है कि फ्लिपकार्ट सब्सक्राइबर्स 16 जनवरी से ही छूट और ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे।
इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म HDFC बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट और “ईज़ी EMI” विकल्प देगा। अन्य चुनिंदा बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 15 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकेगा। Flipkart Black मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव डील्स और बेनिफिट्स भी होंगे, जो प्लेटफॉर्म की फ्लैगशिप सब्सक्रिप्शन टियर है। इसके साथ ही, सेल इवेंट में “रश आवर डील्स”, “टिक टॉक डील्स”, “जैकपॉट डील्स” और “स्टील डील्स” भी शामिल होंगी।
यह सेल उस समय ऐलान की गई है जब करीब एक महीने पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपनी Flipkart Buy Buy 2025 सेल इवेंट की घोषणा की थी, जो 5 दिसंबर से शुरू हुई थी। छह दिनों की अवधि वाली इस सेल में सैमसंग, ओप्पो, एप्पल, पोको, वीवो, एसर और मिवी जैसे जाने-माने ब्रांड्स के स्मार्टफोन, लैपटॉप, TWS, ब्लूटूथ स्पीकर्स और अन्य स्मार्ट होम अप्लायंसेज पर छूट दी गई थी।
फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर्स और ईज़ी EMI विकल्प भी उपलब्ध कराए थे। रिपब्लिक डे सेल 2026 की तरह ही, Flipkart ने पिछली सेल में भी अपने Plus और Black सब्सक्राइबर्स को अर्ली एक्सेस दिया था।
