X Down: एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स फिर ठप, ऐप और वेबसाइट दोनों बंद; दुनिया भर के यूजर्स परेशान

एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स फिर ठप, ऐप और वेबसाइट दोनों बंद
X Down: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पूर्व में ट्विटर) शुक्रवार यानी 30 मई को देर शाम वैश्विक आउटेज का शिकार हो गया। Eastern Time के अनुसार शाम 4:19 बजे दुनियाभर में एक्स डाउन हुआ। इसके कारण, दुनियाभर के यूजर्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।
Downdetector के अनुसार, शाम 4:19 बजे (ET) तक 34,000 से अधिक यूजर्स ने X के डाउन होने की शिकायत की। हालांकि, लगभग 20 मिनट बाद, यानी 4:42 बजे, शिकायतों की संख्या घटकर 1,500 रह गई।
ऐप और वेबसाइट दोनों हुए ठप
Downdetector की रिपोर्ट में बताया गया कि, 61% उपयोगकर्ताओं को X के मोबाइल ऐप में समस्या आई, जबकि 38% यूज़र्स वेबसाइट इंटरफेस से परेशान दिखे। कई यूज़र्स को लॉग इन करते समय "Welcome to X!" का मैसेज दिखाई दिया, जो सामान्य नहीं है। इसके बाद X Developer Platform की ऑफिशियल वेबसाइट ने 4:20 बजे (ET) एक "site-wide outage" की पुष्टि करते हुए कहा कि, "आपको निम्नलिखित सेवाओं पर 503 एरर दिखाई दे सकते हैं: Get User Timeline / Get Tweets / Get DM / Create Tweet"
27 मई को भी आई थी समस्या
इससे पहले 27 मई को शाम 7:00 बजे (IST) भारत में 25 उपयोगकर्ताओं ने X में समस्याएं रिपोर्ट की थीं। उसी समय अमेरिका में भी 400 से अधिक यूज़र्स को दिक्कतें आईं। Downdetector डेटा के अनुसार, 41% उपयोगकर्ताओं को ऐप में दिक्कत आई, 40% को वेबसाइट एक्सेस करने में परेशानी हुई, और 9% को सर्वर कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ा।
