X Down: एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स फिर ठप, ऐप और वेबसाइट दोनों बंद; दुनिया भर के यूजर्स परेशान

X Down
X

एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स फिर ठप, ऐप और वेबसाइट दोनों बंद

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स शुक्रवार को एक बार फिर ठप हो गया है। जिसके कारण हजारों यूजर्स प्रभावित हुए हैं। बता दें, इससे पहले 27 मई को भी एक्स का सर्वर पूरी दुनिया में डाउन हुआ था।

X Down: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पूर्व में ट्विटर) शुक्रवार यानी 30 मई को देर शाम वैश्विक आउटेज का शिकार हो गया। Eastern Time के अनुसार शाम 4:19 बजे दुनियाभर में एक्स डाउन हुआ। इसके कारण, दुनियाभर के यूजर्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।

Downdetector के अनुसार, शाम 4:19 बजे (ET) तक 34,000 से अधिक यूजर्स ने X के डाउन होने की शिकायत की। हालांकि, लगभग 20 मिनट बाद, यानी 4:42 बजे, शिकायतों की संख्या घटकर 1,500 रह गई।

ऐप और वेबसाइट दोनों हुए ठप
Downdetector की रिपोर्ट में बताया गया कि, 61% उपयोगकर्ताओं को X के मोबाइल ऐप में समस्या आई, जबकि 38% यूज़र्स वेबसाइट इंटरफेस से परेशान दिखे। कई यूज़र्स को लॉग इन करते समय "Welcome to X!" का मैसेज दिखाई दिया, जो सामान्य नहीं है। इसके बाद X Developer Platform की ऑफिशियल वेबसाइट ने 4:20 बजे (ET) एक "site-wide outage" की पुष्टि करते हुए कहा कि, "आपको निम्नलिखित सेवाओं पर 503 एरर दिखाई दे सकते हैं: Get User Timeline / Get Tweets / Get DM / Create Tweet"

27 मई को भी आई थी समस्या
इससे पहले 27 मई को शाम 7:00 बजे (IST) भारत में 25 उपयोगकर्ताओं ने X में समस्याएं रिपोर्ट की थीं। उसी समय अमेरिका में भी 400 से अधिक यूज़र्स को दिक्कतें आईं। Downdetector डेटा के अनुसार, 41% उपयोगकर्ताओं को ऐप में दिक्कत आई, 40% को वेबसाइट एक्सेस करने में परेशानी हुई, और 9% को सर्वर कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story