आ गए 43 घंटे तक चलने वाले सस्ते ईयरबड्स: 21km प्रति घंटे की तेज हवा में भी सुनाई देगी क्लीयर आवाज

Edifier Lolli Pro SE earbuds
X

Edifier Lolli Pro SE earbuds

Edifier Lolli Pro SE ईयरबड्स लॉन्च हो गए है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स 21km/h घंटे की तेज हवा में भी साफ और स्पष्ट ऑडियो प्रदान करने की क्षमता रखते हैं।

एडिफायर ने चीनी मार्केट में अपने नए सस्ते वायरलेस ईयरबड्स Lolli Pro SE लॉन्च किए हैं। यह ईयरबड्स दमदार फीचर्स से लैस है। इनमें यूनिक स्टेम-स्टाइल डिज़ाइन मिलता है। साथ ही इनमें 48dB ANC नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह बड्स 21km/h घंटे की तेज और जोरदार हवा के दौरान भी यूजर्स को साफ और स्पष्ट वॉयस या ऑडियो सुनाने की क्षमता रखते हैं।

इतना ही नहीं, यह ऑडियो डिवाइस IP55 रेटिंग से सर्टिफाइड है, यानी ये पानी और धूल में भी सुरक्षित रहते हैं। चलिए अब इन लेटेस्ट ईयरबड्स की कीमत और अन्य डिटेल जानें।

Edifier Lolli Pro SE earbuds: कीमत

Edifier Lolli Pro SE earbuds को चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में इनकी कीमत सिर्फ CNY 249 यानी भारतीय मुद्रा में लगभग ₹2,900 है। इस कीमत पर ये OnePlus Buds 4 ($99.99) और कई अन्य बजट ब्रांड्स से भी सस्ते हैं। इनमें ग्राहकों को Cloud White, Mint Green, Ice Kite Purple और Secret Night Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Edifier Lolli Pro SE earbuds: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Edifier Lolli Pro SE एक किफायती लेकिन प्रीमियम फीचर्स वाला वायरलेस ईयरबड है, जो स्टाइलिश स्टेम-डिज़ाइन, एंटीबैक्टीरियल सिलिकॉन टिप्स और IP55 रेटिंग के साथ आता है। इसमें Bluetooth 6.0, डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, 0.06 सेकंड का लो-लेटेंसी गेमिंग मोड और 48dB तक का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन दिया गया है। हर ईयरबड में 3 माइक्रोफोन हैं जो कॉलिंग को साफ और बेहतर बनाते हैं।

यह Hi-Res Audio Wireless, LDAC और स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट करता है, साथ ही 21 km/h की हवा में भी स्पष्ट आवाज़ देता है। इन बड्स की सबसे खास बात है कि यह Edifier Connect ऐप के जरिए 21 भाषाओं में रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी प्रदान करते हैं। बैटरी की बात करें तो यह ANC ऑन होने पर 10 घंटे (केस सहित 33 घंटे) और ANC ऑफ होने पर 13 घंटे (केस सहित 43 घंटे) तक चलता है। साथ ही, सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे की प्लेबैक मिलती है, जो इसे बेहद दमदार और बजट में बेस्ट बनाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story