Ghibli-Nano Banana हो गया पुराना!: अब Instagram पर छाया नया विंटेज AI फोटो ट्रेंड, आप भी फटाफट बनाएं

Vintage retro-style AI portraits
Vintage retro-style AI portraits: इंटरनेट पर इन दिनों AI से बनी फोटो और वीडियो का एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। अब लोग Studio Ghibli या Nano Banana जैसे पुराने ट्रेंड को छोड़कर Vintage retro-style AI portraits बना रहे हैं। ये ऐसे पोर्ट्रेट फोटो है, जो पुराने जमाने यानी 1940s या 70s की फिल्मों के जैसे dreamy, क्लासिक और Pinterest वाली वाइब्स से भरी हुए है।
खास बात है कि यह एआई फोटो एकदम रियल लगती है, जो युवाओं को काफी पसंद आ रहा है। अगर आप भी इस ट्रेंड में शामिल होना चाहते हैं, तो इन 5 आसान स्टेप्स के जरिए क्रिएट करें अपना शानदार रेट्रो स्टाइल एआई फोटो।
कैसे बनाएं रेट्रो स्टाइल AI फोटो
रेट्रो स्टाइल विंटेज फोटो बनाने के लिए सबसे पहले Google Gemini ऐप को डाउनलोड करें या फिर आप ब्राउजर में जाकर गूगल जेमिनी एप भी खोल सकते हैं। फिर गूगल अकाउंट से लॉगिन करें। फिर वो मीडिया गैलरी वाले सेक्शन में जाकर वो फोटो चुनें जिसमें आपका चेहरा साफ दिख रहा हो। Gemini में नीचे दिए गए किसी एक रेट्रो AI प्रॉम्प्ट को कॉपी-पेस्ट करें। जैसे -
रॉयल लुक के लिए
1950 के दशक की ग्लैमरस स्टाइल में एक महिला का पोर्ट्रेट फोटो बनाएं, जिसमें सॉफ्ट रेट्रो कर्ल्स, क्लासिक मोती की ज्वेलरी, डिफाइंड आईलाइनर, सिनेमैटिक बटरफ्लाई लाइटिंग, सुंदर मूडी बैकग्राउंड और विंटेज फिल्म ग्रेन इफेक्ट शामिल हो।

बॉलीवुड स्टाइल साड़ी वाला प्रॉम्प्ट
इस फोटो से एक सुंदर, ट्रेडिशनल रेट्रो पोर्ट्रेट बनाएं, जिसमें एक महिला सुंदर साड़ी पहने हुए हो। वह क्लासिक ट्रेडिशनल ज्वेलरी से सजी हुई हो। पूरा बैकग्राउंड सुंदर और सुनहरी धूप से सजा हो। और पीछे के बैकग्राउंड में एक पार्क या बगीचा जैसी जगह हो, जहाँ धुंधली और नर्म रोशनी हो। पूरी तस्वीर में पुराने बॉलीवुड फिल्मों की सिनेमा जैसी खूबसूरती झलकती है, जैसे 1950 के दशक की कोई फिल्मी अभिनेत्री।

90 मूवी वाला स्पेशल प्रॉम्प्ट
1990 के दशक से प्रेरित एक रंगीन और वाइब्रेंट पोर्ट्रेट फोटो दें, जिसमें महिला ने उस दौर की बोल्ड फैशन स्टाइल अपनाई है — जैसे ब्राइट रंगों वाले कपड़े, बड़े-बड़े फैशनेबल एक्सेसरीज़, और घने, फूले हुए बालों की स्टाइल। चेहरे पर ग्लो और HD क्वालिटी हो, जिसमें हल्की लेंस फ्लेयर झलकती है और रंग थोड़े फीके हैं, जैसे पुरानी फिल्म की तस्वीरों में होते थे। बैकग्राउंड में 90 के दशक की शहरी गलियों या क्लासिक स्टूडियो जैसी झलक है — जैसे बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्मों के सेट हो जो उस दौर की पुरानी यादों की याद दिलाएं।

