CMF Headphone Pro लॉन्च: दमदार साउंड और 40dB ANC से है लैस, सिंगल चार्ज पर चलेगा 100 घंटे तक

CMF Headphone Pro Launched india
CMF ने सोमवार को एक नया ऑडियो डिवाइस CMF Headphone Pro लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला ओवर ईयरफोन है, जो स्टाइलिश डिजाइन और खूबसूरत तीन रंगो में आता है। इसमें 40mm ड्राइवर दिए गए हैं। साथ ही एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC), Hi-Res ऑडियो प्लेबैक, और LDAC कोडेक सपोर्ट मौजूद है।
कंपनी का दावा है कि यह हेडफोन 100 घंटे तक की ऑडियो प्लेबैक और 50 घंटे तक की टॉकटाइम ऑफर करता है। साथ ही, इसमें इंटरचेंजबल (बदलने योग्य) कुशन भी मिलते हैं। आइए अब इनकी कीमत और फीचर्स के बारें में जानें।
CMF Headphone Pro की कीमत और उपलब्धता:
CMF Headphone Pro की कीमत अमेरिका में $99 (लगभग ₹8,000) रखी गई है, जबकि यूरोप में इसकी कीमत EUR 99 (लगभग ₹10,000) और यूके में GBP 79 (लगभग ₹9,420) तय की गई है। यह हेडफोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा - डार्क ग्रे, लाइट ग्रीन और लाइट ग्रे। यूके और यूरोप में इसकी बिक्री आज से शुरू हो गई है, जबकि अमेरिका में यह 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। फिलहाल भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
CMF Headphone Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन:
CMF Headphone Pro एक ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है, जिसमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है। यह हेडफोन यूज़र्स को अपनी पसंद के अनुसार लुक और साउंड कस्टमाइज़ करने की सुविधा देता है, जिसके लिए इसमें लाइट ग्रीन और ऑरेंज रंगों में उपलब्ध बदलने योग्य ईयर कुशन दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें एक रोलर डायल भी है, जिसकी मदद से वॉल्यूम कंट्रोल, ANC टॉगल और म्यूज़िक प्ले/पॉज़ किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें मौजूद एनर्जी स्लाइडर के ज़रिए यूज़र बास और ट्रेबल को उस ट्रैक के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं जिसे वे सुन रहे हैं। साथ ही, एक कस्टमाइज़ेबल बटन भी दिया गया है जिससे यूज़र स्पेशियल ऑडियो या AI असिस्टेंट जैसे फीचर्स को तुरंत एक्सेस कर सकते हैं।ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो इसमें 40mm के ड्राइवर लगे हैं, जिनमें निकेल-प्लेटेड डायाफ्राम दिया गया है जो कम डिस्टॉर्शन और क्लियर साउंड देता है। इसके साथ ही, इसमें 16.5mm का कॉपर वॉयस कॉइल, प्रिसीजन बास डक्ट, और ड्यूल-चैंबर डिज़ाइन मौजूद है, जो साउंड एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। यह हेडफोन SBC और LDAC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करता है और Hi-Res ऑडियो प्लेबैक का भी अनुभव देता है। यूज़र इसमें पर्सनल साउंड प्रोफाइल भी सेट कर सकते हैं।
बैटरी के मामले में यह हेडफोन काफी दमदार है। कंपनी का दावा है कि ANC बंद होने की स्थिति में यह 100 घंटे तक की प्लेबैक टाइम और 50 घंटे तक की टॉकटाइम देता है। वहीं, अगर ANC ऑन किया जाए, तब भी यह 50 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। चार्जिंग और ऑडियो प्लेबैक के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, सिर्फ 5 मिनट की फास्ट चार्जिंग में 5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल जाता है, और पूरी तरह से चार्ज होने में इसे करीब 2 घंटे का समय लगता है।
