CMF Headphone Pro लॉन्च: फुल चार्ज पर चलेंगे 100 घंटे, कीमत ₹7,999 से शुरू; जानिए पूरी डिटेल्स

फुल चार्ज पर चलेंगे 100 घंटे,  कीमत ₹7,999 से शुरू; जानिए पूरी डिटेल्स
X
CMF Headphone Pro भारत में लॉन्च हो गया है। ₹7,999 की कीमत में मिलने वाले इस ANC हेडफोन में 40mm ड्राइवर्स, 100 घंटे की बैटरी, स्पैशियल ऑडियो और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

CMF Headphone Pro को मंगलवार को भारत में लॉन्च हो गया है। इसे पहले सितंबर 2025 में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। कंपनी के अनुसार, CMF Headphone Pro उसका पहला ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है जिसमें ANC (एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन) सपोर्ट मिलता है। 100 घंटे तक की क्लेम्ड प्लेबैक टाइम के अलावा, इसमें रोलर डायल, एनर्जी स्लाइडर और कस्टमाइज़ेबल बटन जैसे सहज टैक्टाइल कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही पर्सनलाइज़्ड लुक के लिए बदलने योग्य ईयर कुशन्स भी मिलते हैं। जानिए हेडफोन की कीमत, फीचर्स औऱ स्पेशिफिकेशन के बारें में विस्तार से।

CMF Headphone Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता

CMF Headphone Pro की भारत में कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। यह हेडफोन 20 जनवरी से सीमित अवधि के लिए 6,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध होगा। इसे फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। खरीदार डार्क ग्रे, लाइट ग्रीन और लाइट ग्रे रंग विकल्पों में से चुन सकते हैं।

CMF Headphone Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी का दावा है कि CMF Headphone Pro उसका पहला ANC-सपोर्टेड ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है, जिसमें 40mm निकेल-प्लेटेड ड्राइवर्स दिए गए हैं। यह हाइब्रिड अडैप्टिव ANC को सपोर्ट करता है, जो कंपनी के अनुसार 40dB तक का एंबिएंट नॉइज़ कम कर सकता है। हेडफोन में सिनेमा और कॉन्सर्ट जैसे स्पैशियल ऑडियो मोड्स भी हैं, जो वाइडर साउंडस्टेज प्रदान करते हैं। यह LDAC कोडेक और Hi-Res ऑडियो को भी सपोर्ट करता है।

CMF Headphone Pro में इंटरचेंजेबल ईयर कुशन्स दिए गए हैं और यह टच इनपुट की बजाय फिजिकल कंट्रोल्स पर फोकस करने वाले मॉड्यूलर बिल्ड के साथ आता है। इन हेडफोन्स में फिजिकल कंट्रोल्स शामिल हैं, जैसे वॉल्यूम, प्लेबैक और नॉइज़ कंट्रोल के लिए रोलर डायल, बास और ट्रेबल लेवल एडजस्ट करने के लिए एनर्जी स्लाइडर, और एक कस्टमाइज़ेबल बटन। यूज़र्स Nothing X ऐप के जरिए इन कंट्रोल्स के साथ-साथ साउंड सेटिंग्स और पर्सनल साउंड प्रोफाइल्स को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। यह पर्सनल साउंड फीचर को सपोर्ट करता है, जो यूज़र की सुनने की विशेषताओं के आधार पर ऑडियो आउटपुट को ट्यून करने के लिए ईयर प्रोफाइल डेटा का इस्तेमाल करता है।

CMF के अनुसार, Headphone Pro बिना ANC के एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे तक का प्लेबैक देता है, जबकि ANC चालू रहने पर यह 50 घंटे तक चलता है। USB टाइप-C के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिसमें सिर्फ पांच मिनट की चार्जिंग से ANC बंद होने पर आठ घंटे तक का प्लेबैक मिलने का दावा किया गया है। कंपनी के मुताबिक, फुल चार्ज होने में दो घंटे से भी कम समय लगता है। ये हेडफोन USB टाइप-C से टाइप-C केबल के जरिए स्मार्टफोन से चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story