WhatsApp पर आए इस मैसेज से सावधान!: 'क्रिसमस ऑफर' के नाम पर हो रही ठगी, ऐसे रहे सिक्योर

Merry Christmas 2025 WhatsApp scam
X

Merry Christmas 2025 WhatsApp scam

क्रिसमस के मौके पर WhatsApp पर ‘क्रिसमस ऑफर’ और गिफ्ट लिंक के नाम पर स्कैम तेजी से फैल रहा है। जानें यह WhatsApp फ्रॉड कैसे काम करता है, इसके संकेत क्या हैं और खुद को सुरक्षित रखने के जरूरी टिप्स।

Merry Christmas 2025 WhatsApp Scam: क्रिसमस के मौके पर WhatsApp यूज़र्स को अलर्ट रहने की ज़रूरत है। इन दिनों ‘क्रिसमस ऑफर’, गिफ्ट, और बोनस के नाम पर फर्जी मैसेज तेजी से फैल रहे हैं, जिनका मकसद लोगों से ठगी करना है। साइबर ठग फेस्टिव शुभकामनाओं की आड़ में खतरनाक लिंक भेज रहे हैं, जिन पर क्लिक करते ही बैंक डिटेल्स चोरी हो सकती हैं या अकाउंट से पैसे उड़ सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि यूजर्स इन मैसेज को पहचानें और सही सिक्योरिटी उपाय अपनाकर खुद को सुरक्षित रखें।

क्रिसमस WhatsApp स्कैम कैसे काम करता है

यह स्कैम आमतौर पर ऐसे मैसेज से शुरू होता है जैसे “Merry Christmas! आपको एक गिफ्ट मिला है” या “Christmas बोनस आपका इंतज़ार कर रहा है।” मैसेज में एक शॉर्ट या छुपा हुआ लिंक होता है, जो कैशबैक, गिफ्ट वाउचर, शॉपिंग कूपन या कैश रिवॉर्ड का दावा करता है।

लिंक खोलते ही यूजर को नकली वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाता है, जो किसी बड़े ब्रांड, बैंक या पेमेंट ऐप जैसी दिखती है। यहां यूज़र से पर्सनल डिटेल्स, मोबाइल नंबर, बैंकिंग जानकारी भरने को कहा जाता है या फिर कोई ऐप इंस्टॉल करने/परमिशन देने के लिए कहा जाता है।

कई मामलों में लिंक पर क्लिक करते ही फोन में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जिससे ठग फोन का रिमोट एक्सेस ले लेते हैं। इसके जरिए वे OTP पढ़ सकते हैं, बैंकिंग ऐप्स तक पहुंच बना सकते हैं और बिना अनुमति के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

स्कैमर्स त्योहारों पर क्यों बनाते हैं निशाना

साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक त्योहार स्कैमर्स के लिए सबसे आसान मौका होते हैं। लोग इस दौरान ज्यादा रिलैक्स्ड, बिज़ी और इमोशनल होते हैं, जिससे वे संदिग्ध मैसेज पर कम ध्यान देते हैं। इसके अलावा ठग “आज ही ऑफर खत्म हो जाएगा” या “तुरंत क्लेम करें” जैसी जल्दबाज़ी वाली भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जिससे लोग बिना जांच-पड़ताल के लिंक पर क्लिक कर देते हैं।

इस तरह के मैसेज से रहे सावधान

  • बिना किसी शर्त के मुफ्त पैसे, गिफ्ट या वाउचर का ऑफर
  • WhatsApp पर आए लिंक जो OTP, कार्ड डिटेल्स या ऐप डाउनलोड मांगें
  • स्पेलिंग मिस्टेक्स, अजीब या अनजान URL
  • लिंक को कई लोगों को फॉरवर्ड करने की रिक्वेस्ट
  • ये सभी स्कैम के साफ संकेत हो सकते हैं।

फेस्टिव WhatsApp स्कैम से कैसे बचें

  • किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, चाहे वह जान-पहचान वाले के नाम से ही क्यों न आया हो
  • किसी भी गिफ्ट या ऑफर को खोलने से पहले सीधे भेजने वाले से कन्फर्म करें
  • अनजान वेबसाइट पर बैंक डिटेल्स, CVV या OTP कभी न डालें
  • WhatsApp में Two-Step Verification ऑन रखें
  • Linked Devices सेक्शन में जाकर अनजान डिवाइस चेक करते रहें
  • अगर गलती से कोई संदिग्ध ऐप इंस्टॉल हो जाए, तो तुरंत इंटरनेट बंद करें, ऐप अनइंस्टॉल करें और बैंक से संपर्क कर ट्रांजैक्शन ब्लॉक करवाएं।

अगर आप स्कैम का शिकार हो जाएं तो क्या करें

अगर धोखाधड़ी का शक हो, तो तुरंत अपने बैंक को सूचना दें और राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें। इसके अलावा, आप cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

साइबर पुलिस का कहना है कि जल्दी रिपोर्ट करने से फ्रॉड ट्रांजैक्शन को फ्रीज़ करने और नुकसान कम करने की संभावना काफी बढ़ जाती है। त्योहारों की खुशी के बीच सतर्क रहना बेहद ज़रूरी है—एक पल की सावधानी, क्रिसमस के मैसेज को भारी नुकसान में बदलने से बचा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story