ChatGPT Go के फ्री सब्सक्रिप्शन में आ रही दिक्कत?: UPI वेरिफिकेशन में फंसे यूजर्स; की शिकायत

Chatgpt go trending on X
OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। आज यानी 4 नवंबर से कंपनी ने अपने ChatGPT Go के सब्सक्रिप्शन प्लान को पूरे 1 साल के लिए मुफ्त कर दिया है। लेकिन जैसे ही यूजर्स इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए प्लेटफॉर्म पर गए तो उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर UPI वेरिफिकेशन स्टेप पर सब्सक्रिप्शन अप्रूव नहीं हो रहा, जिससे यूजर्स परेशान हैं।
इन दिक्कतों को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी समस्याओं को रखा और स्क्रीनशॉट्स शेयर किए। देखते ही देखते X प्लेटफॉर्म पर ChatGPT Go ट्रेंड करने लगा, जहां यूजर्स अपनी शिकायतें साझा कर रहे हैं।
X पर यूजर्स ने जाहिर किया गुस्सा
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स लगातार अपना एक्सपीरियंस और परेशानियां साझा कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वे ChatGPT GO के मुफ्त सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट नहीं कर पा रहे हैं। वह पेमेंट अप्रूवल वाले स्टेप में फंसे हुए है।
Tried upgrading to ChatGPT Go.
— Abhishek (@MortalAbhishek) November 4, 2025
But got stuck at “Approve Payment” 3 times.
I demand my ₹3 back, @OpenAI @sama asp.🤣 pic.twitter.com/QsI3gs2Ao6
कुछ यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए है। इसमें देखा जा सकता है कि प्लान को एक्टिवेट करने की प्रोसेस Approve Payment पर जाकर रुक रही है। इस स्टेज पर प्रोसेस दिखाने वाला सर्कल घूम रहा है। इससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं।
ChatGPT Go ऑफर के लिए क्यों मांगी जा रही बैंकिंग डिटेल्स?
ChatGPT Go का फ्री सब्सक्रिप्शन क्लेम करने के लिए यूजर्स को अपनी बैंकिंग डिटेल्स देनी होती हैं। इस प्रोसेस में दो विकल्प मिलते हैं — एक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से वेरिफिकेशन का और दूसरा UPI ID से कंफर्मेशन का।
अगर यूजर UPI ऑप्शन चुनता है, तो अपनी UPI ID एंटर करनी होती है और वेरिफिकेशन के लिए एक नोटिफिकेशन उनके UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay या Paytm) पर आता है। वहां से कंफर्मेशन देने के बाद पेमेंट अप्रूव हो जानी चाहिए, लेकिन कई यूजर्स का कहना है कि यह प्रोसेस "Approve Payment" स्टेज पर ही अटक जाता है।
वहीं, कार्ड ऑप्शन चुनने वाले यूजर्स को भी अपनी कार्ड डिटेल्स एंटर करनी होती हैं, हालांकि इस दौरान कोई पेमेंट नहीं किया जाता। OpenAI ने ये डिटेल्स इसलिए मांगी हैं ताकि फ्री ट्रायल खत्म होने के बाद (12 महीने बाद) ऑटो-रिन्यूअल के लिए बैंकिंग जानकारी पहले से सेव रहे। यूजर्स चाहें तो इस सब्सक्रिप्शन को कभी भी कैंसिल कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है और सिर्फ अकाउंट वेरिफिकेशन और भविष्य में सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट के लिए की जा रही है।
