BSNL का धमाकेदार वाई-फाई ऑफर: कम कीमत में 5000 GB डेटा, OTT का भी लीजिए पूरा मजा

BSNL WiFi Plan
X

BSNL ने अपने वाई-फाई यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें हर महीने 5000GB डेटा और कई OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 

BSNL ने अपने वाई-फाई यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें हर महीने 5000GB डेटा और कई OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 20% की छूट के साथ यह प्लान अब पहले से ज्यादा किफायती हो गया है।

BSNL WiFi Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है, जो लंबे समय से किफायती मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए जानी जाती है। निजी कंपनियों के मुकाबले सस्ते प्लान और भरोसेमंद नेटवर्क के कारण BSNL की एक अलग पहचान बनी हुई है। अब कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड यानी वाई-फाई यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसमें बड़ी मात्रा में डेटा और कई लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फायदा कम कीमत में दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत बीएसएनएल अपने एक पॉपुलर वाई-फाई प्लान पर 20 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है।

BSNL ने यह ऑफर अपने सुपरस्टार प्रीमियम वाई-फाई प्लान पर लागू किया गया है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसका डेटा बेनिफिट है। यूजर्स को हर महीने कुल 5000 GB यानी 5TB डेटा मिलेगा, जो सामान्य घरेलू इस्तेमाल से लेकर ऑफिस वर्क, ऑनलाइन क्लास, वीडियो स्ट्रीमिंग और बड़े डाउनलोड के लिए काफी है। इतना ज्यादा डेटा मिलने से यूजर्स को डेटा खत्म होने की चिंता नहीं रहती और वे बिना रुकावट इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में सिर्फ डेटा ही नहीं, बल्कि मनोरंजन का भी पूरा प्रबंध किया गया है। BSNL अपने सुपरस्टार प्रीमियम वाई-फाई प्लान के साथ कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा है। इसमें जियो हॉटस्टार, सोनी लिव, Zee5, लायंसगेट, युप्प टीवी, शेमारूमी, एपिकऑन और हंगामा जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

रिपोर्ट: एपी सिंह।

यानी एक ही प्लान में फिल्में, वेब सीरीज, टीवी शो, लाइव चैनल और म्यूजिक का भरपूर मजा लिया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस वाई-फाई प्लान की सामान्य मासिक फीस 999 रुपए है। हालांकि, BSNL के मौजूदा ऑफर के तहत इसमें 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस छूट के बाद प्लान की प्रभावी कीमत 799 रुपए प्रति माह रह जाती है। लेकिन यह फायदा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो 12 महीने की एडवांस पेमेंट करते हैं। यानी सालभर का भुगतान एक साथ करने पर यह प्लान सस्ता पड़ता है। BSNL का यह ऑफर 14 जनवरी 2026 से शुरू हो चुका है और 31 मार्च 2026 तक चलेगा। इस तय अवधि के दौरान जो भी ग्राहक यह प्लान लेते हैं, वे छूट का लाभ उठा सकते हैं। प्लान खरीदने के लिए यूजर्स व्हाट्सएप नंबर 1800 4444 पर Hi लिखकर वाई-फाई प्लान से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं और बुकिंग कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story