BSNL ने भारत में शुरू की VoWiFi सर्विस: क्या है यह सुविधा और कौन कर सकता है इस्तेमाल? जानिए सबकुछ

BSNL VoWiFi service Launch india
X

BSNL VoWiFi service Launch india 

BSNL ने पूरे भारत में VoWiFi यानी Wi-Fi Calling सर्विस लॉन्च कर दी है। अब कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में भी Wi-Fi के जरिए बिना ऐप और बिना अतिरिक्त चार्ज कॉल की जा सकेगी। जानें VoWiFi क्या है और कैसे करें एक्टिव।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने देशभर के सभी टेलीकॉम सर्किल्स में अपनी Voice over Wi-Fi (VoWiFi) सर्विस लॉन्च कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है। BSNL का कहना है कि यह कदम उन इलाकों में यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए उठाया गया है, जहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर है या बिल्कुल काम नहीं करता। BSNL की यह Wi-Fi कॉलिंग सर्विस खासतौर पर ग्रामीण और दूर-दराज़ के क्षेत्रों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है।

VoWiFi क्या है?

VoWiFi यानी Voice over Wi-Fi एक ऐसी तकनीक है, जिसकी मदद से यूजर्स मोबाइल नेटवर्क की बजाय Wi-Fi कनेक्शन के जरिए कॉल कर सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं। इसमें कॉल करने के लिए मोबाइल टावर पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होती। इस सुविधा के साथ BSNL अब उन टेलीकॉम कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो पहले से Wi-Fi कॉलिंग सर्विस दे रही हैं।

कहां और किसके लिए फायदेमंद?

BSNL के अनुसार, VoWiFi सर्विस सभी BSNL ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा खासतौर पर उन इलाकों में बेहद फायदेमंद साबित होगी, जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या आम है। गांवों और दूर-दराज़ क्षेत्रों में, जहां अक्सर सिग्नल कमजोर या गायब रहता है, वहां यूजर्स अब Wi-Fi के जरिए आसानी से कॉल कर सकेंगे।

इसके अलावा, घरों, ऑफिसों, बेसमेंट और अन्य बंद जगहों में भी, जहां मोबाइल नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता, VoWiFi एक भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आएगा। ऐसे स्थानों पर उपलब्ध Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल कर यूजर्स बिना किसी रुकावट के कॉलिंग और बातचीत जारी रख सकेंगे।

बिना ऐप के होगी कॉलिंग

BSNL ने साफ किया है कि VoWiFi इस्तेमाल करने के लिए, कोई नया ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। कॉल फोन के डिफॉल्ट डायलर से ही होगी। साथ ही , इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह सर्विस BSNL Bharat Fibre या किसी भी दूसरे ब्रॉडबैंड Wi-Fi कनेक्शन के जरिए काम करेगी। नेटवर्क बदलने पर कॉल के दौरान फोन अपने आप मोबाइल नेटवर्क और Wi-Fi के बीच स्विच भी कर सकता है।

VoWiFi कैसे करें एक्टिव?

VoWiFi का इस्तेमाल शुरू करने के लिए BSNL यूजर्स को अपने स्मार्टफोन की Settings में जाना होगा। वहां Wi-Fi Calling / VoWiFi ऑप्शन को ON करना होगा।ध्यान दें कि यह फीचर फोन के मॉडल पर निर्भर करता है। अगर किसी यूजर को परेशानी होती है, तो वे नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर जा सकते हैं या 1800-1503 पर BSNL हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story