BSNL लाया धमाकेदार प्लान: सिर्फ ₹225 में मिलेगी 30 दिन की वैधता, 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स

BSNL Announces Silver Jubilee Prepaid Recharge Plan
X

BSNL Announces Silver Jubilee Prepaid Recharge Plan

BSNL ने Silver Jubilee प्रीपेड प्लान पेश किया है। इसकी कीमत महज ₹225 रखी गई है, जिसमें 30 दिन की वैधता, 2.5GB दैनिक डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक स्पेशल Silver Jubilee प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 30 दिन तक की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS की सुविधा मिलती है। खास बात है कि इस प्लान की कीमत सिर्फ ₹225 है। यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो हाई-स्पीड डेटा और लगातार कनेक्टिविटी चाहते हैं। ग्राहक इसे BSNL के वेब पोर्टल, सेल्फ केयर ऐप या कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

BSNL का सिल्वर जुबली प्लान

BSNL के अनुसार, सिल्वर जुबली प्लान की कीमत ₹225 है और इसकी वैधता 30 दिन है। इस अवधि के दौरान ग्राहक 2.5GB दैनिक 4G डेटा, अनलिमिटेड लोकल और STD वॉइस कॉल्स, और 100 SMS प्रति दिन का लाभ उठा सकते हैं। फेयर यूज़ पॉलिसी (FUP) के तहत, यदि दैनिक डेटा कोटा समाप्त हो जाता है, तो गति 40kbps पर सीमित कर दी जाएगी।

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए मौजूदा ग्राहक BSNL के वेब पोर्टल या BSNL सेल्फ केयर ऐप के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं। वहीं, नए ग्राहक किसी रिटेलर या BSNL कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर इसे रिचार्ज कर सकते हैं। ये कॉमन सर्विस सेंटर ऐसे एक्सेस पॉइंट हैं जिनके माध्यम से टेलीकॉम ऑपरेटर सार्वजनिक उपयोगिता और अन्य सेवाएं जैसे SIM कार्ड इश्यू, बिल भुगतान और मोबाइल रिचार्ज प्रदान करता है।

BSNL ने हाल ही में सिल्वर जयंती FTTH प्लान की भी घोषणा की है। इसकी कीमत ₹625 प्रति माह है और यह 2500GB हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है, जिसकी गति 70Mbps तक है। इसमें एंटरटेनमेंट लाभ भी शामिल हैं। ग्राहक 600 से अधिक लाइव टीवी चैनल, जिनमें 127 प्रीमियम चैनल शामिल हैं, का आनंद ले सकते हैं।

इसके अलावा, इस प्लान में JioHotstar और SonyLIV OTT प्लेटफ़ॉर्म की सदस्यता भी शामिल है। BSNL ने हाल के महीनों में कई विशेष ऑफर पेश किए हैं ताकि खोए हुए ग्राहकों को वापस खींचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story