सीनियर सिटीजन के लिए BSNL लाया सस्ता प्लान: सिर्फ ₹1812 में मिलेगी 1 साल की वैद्यता, फ्री कॉलिंग और डेली 2GB डेटा

BSNL Samman Plan
X

BSNL Samman Plan

बीएसएनएल ने सिनियर सिटीजन के लिए खास 'सम्मान प्लान' लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹1812 है। इसमें पूरे 1 साल की वैधता, 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स जैसे कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

BSNL Samman Plan: सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सिनियर सिटीजन के लिए एक आकर्षक और किफायी प्लान लेकर आया है। इसका नाम 'सम्मान प्लान' है, जो 60 वर्ष और उससे ऊपर के आयु वर्ग के लिए लॉन्च किया गया है। इस प्लान की खास बात है कि इसमें सिर्फ ₹1,812 की कीमत पर यूजर्स को पूरे 1 साल तक की वैद्यता मिलेगी। मतलब अब आपको हर महीने रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति मिलेगी।

साथ ही, इस प्लान के साथ में हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा भी दिया जाएगा और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। हालांकि यह प्लान लिमिटेड टाइम के लिए लाया गया है। यदि आप इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अभी इसके फायदे और अन्य डिटेल्स के बारें में जान लें।

बीएसएनएल सम्मान प्लान के लाभ

बीएसएनएल का नया सम्मान योजना प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, डेली 100 एसएमएस और सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। प्लान में नए ग्राहकों को एक फ्री सिम कार्ड भी मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को छह महीने की मुफ्त BiTV सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी, जिससे आप विभिन्न मनोरंजन ऑप्शन का लाभ उठा सकेंगे।

यह सरकारी टेलिकॉम कंपनी 'सम्मान प्लान' को अपनी वेबसाइट, बीएसएनएल सेल्फ-केयर ऐप और अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर एक सीमित समय के लिए उपलब्ध करा रही है। यह ऑफर 18 नवंबर 2025 तक वैध रहेगा।

कंपनी का इस प्लान को लाने के पीछे का मकसद अपने हर वर्ग के यूजर्स को सस्ती और आसान कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए, यह प्लान उन्हें लंबी अवधि तक मजबूत और भरोसेमंद नेटवर्क सेवाएं देने के लिए बनाई गई है, ताकि वे आसानी से जुड़े रह सकें।

नए ग्राहकों को मिलेगा दिवाली बोनस गिफ्ट

सम्मान प्लान के अलावा, बीएसएनएल ने एक विशेष दिवाली बोनस ऑफर भी शुरू किया है। इस फेस्टिव प्रमोशन के तहत, नए ग्राहकों को केवल ₹1 में 4G प्लान मिलेगा। इस प्लान में 2GB डेली 4G डेटा, 100 एसएमएस प्रति दिन और केवाईसी वेरिफिकेशन के बाद फ्री सिम एक्टिवेशन शामिल है। ₹1 की यह ऑफर 30 दिन की वैधता के साथ है और 15 नवंबर तक उपलब्ध है। यह ऑफर नए बीएसएनएल उपयोगकर्ताओं को कंपनी के अपग्रेडेड 4G नेटवर्क का अनुभव करने का अवसर देगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story