BSNL की लिमिटेड टाइम फ्लैश सेल शुरू: मिलेगा फ्री डेटा और ब्रॉडबैंड डील्स का मजा, देखें ऑफर्स

BSNL Flash Sale Start in india
BSNL Flash Sale Start: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी की लिमिटेड टाइम फ्लैश सेल आज यानी 28 जून से शुरू हो चुकी है और यह 1 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में ग्राहक मात्र ₹400 में 400GB डेटा का लाभ 40 दिनों तक उठा सकते हैं। इसके अलावा, BSNL इस सेल में ब्रॉडबैंड डील्स और कई शानदार ऑफर्स भी उपलब्ध करा रहा है।
इससे पहले BSNL ने सोशल मीडिया पर इस फ्लैश सेल का टीज़र जारी किया था, जिसमें लिखा था – “कुछ बड़ा होने वाला है! क्या आप तैयार हैं?” उस वक्त सेल की तारीख की घोषणा नहीं हुई थी, लेकिन अब यह सेल शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसका फायदा उठा सकते हैं।
BSNL फ्लैश सेल का टीज़र और ऑफर्स
बीएसएनएल ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर सेल का पोस्ट और वीडियो शेयर किया था, जिसमें इस सेल को लेकर उत्साह बढ़ाया गया। कंपनी ने उपयोगकर्ताओं से भी पूछा था कि वे अनुमान लगाएं कि इस सेल में कौन-कौन से ऑफर्स मिल सकते हैं। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि इसमें फ्री डेटा पैक, ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर आकर्षक छूट और अन्य ऑफर्स शामिल हैं।
BSNL is Approaching 90,000 4G Towers - and the Celebration Starts Now!
— BSNL India (@BSNLCorporate) June 27, 2025
Grab our limited-time Flash Sale: Get 400GB data for just ₹400, valid for 40 days.
Hurry! Offer valid for a limited time only (From 28 June - 1st July).
Recharge now:-
BSNL Website: https://t.co/yDeFrwKDl1… pic.twitter.com/ANVwrWlogV
BSNL के लिए यह सेल क्यों है खास?
हाल के महीनों में BSNL के ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में BSNL ने 0.2 मिलियन ग्राहकों को खोया है और सक्रिय ग्राहकों की संख्या में भी 1.8 मिलियन की गिरावट आई है। ऐसे में यह फ्लैश सेल कंपनी के लिए ग्राहकों को वापस जोड़ने और प्रतिस्पर्धा में टिके रहने का बड़ा अवसर माना जा रहा है।
नई 5G सेवा और सिम होम डिलीवरी
बीएसएनएल ने हाल ही में भारत में अपनी नई 5G सेवा ‘Q-5G’ लॉन्च की है, जो कंपनी की नेटवर्क स्पीड और गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड सिम कार्ड की घर तक डिलीवरी की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिससे ग्राहकों को और सुविधा मिलेगी।
ग्राहक कैसे लें फायदा?
फ्लैश सेल में रुचि रखने वाले ग्राहक जल्दी से जल्दी BSNL की आधिकारिक वेबसाइट या X, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पेज पर जाकर ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इस सीमित अवधि की सेल का फायदा उठाने के लिए 28 जून से 1 जुलाई के बीच खरीदारी करना जरूरी है।
