पॉपुलर ब्रांड ने लॉन्च किए 30 घंटे चलने वाले प्रीमियम हेडफोन: लक्जरी लुक, दमदार साउंड और नए 40mm ड्राइवर्स से लैस

Bowers & Wilkins Launches Px8 S2 McLaren Edition Premium Headphones
X

Bowers & Wilkins Launches Px8 S2 McLaren Edition Premium Headphones

Bowers & Wilkins ने नए हेडफोन Px8 S2 McLaren Edition लॉन्च किए है। यह, 30 घंटे बैटरी, अपग्रेडेड 40mm ड्राइवर्स और aptX Lossless सपोर्ट के साथ आते हैं।

प्रीमियम ऑडियो सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री करते हुए पॉपुलर ब्रांड Bowers & Wilkins ने अपने नए वायरलेस हेडफोन Px8 S2 McLaren Edition पेश कर दिए हैं। यह शानदार हेडफोन न सिर्फ 30 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ़ देते हैं, बल्कि लक्जरी डिजाइन, दमदार साउंड और अपग्रेडेड 40mm ड्राइवर्स के साथ हाई-रेज ऑडियो अनुभव भी प्रदान करते हैं। प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और एडवांस फीचर्स से लैस ये हेडफोन म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेहतरीन चॉइस बन सकते हैं।

Px8 S2 McLaren Edition के फीचर्स

Px8 S2 McLaren Edition अपने प्रीमियम डिज़ाइन और हाई-एंड साउंड क्वालिटी के साथ खास पहचान बनाता है। इसमें McLaren का सिग्नेचर Papaya ऑरेंज और Anthracite Grey फिनिश दिया गया है, जिसे डायमंड-कट लोगो प्लेट और सॉफ्ट नैप्पा लेदर के साथ बेहद लक्ज़री लुक मिलता है। ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इसमें अपग्रेडेड 40mm Carbon Cone ड्राइवर्स लगाए गए हैं, जिन्हें नए चेसिस, वॉइस कॉइल, सस्पेंशन और मैग्नेट के साथ पुनः डिज़ाइन किया गया है, ताकि और ज्यादा डिटेल्ड और क्लियर साउंड मिल सके।

ड्राइवर्स को कानों की ओर एंगल्ड पोज़िशन में लगाया गया है, जिससे स्टीरियो इमेजिंग और साउंडस्टेज काफी बेहतर महसूस होता है। हेडफोन aptX Adaptive 24/96, aptX Lossless और B&W के DSP के साथ 24-bit/96kHz हाई-रेज़ ऑडियो सपोर्ट प्रदान करता है। नॉइज़ कैंसलेशन तकनीक बाहरी आवाज़ को प्रभावी रूप से कम करती है, जबकि म्यूज़िक की नेचुरल क्वालिटी बरकरार रहती है।

ऐप सपोर्ट के साथ यूज़र नॉइज़ कैंसलेशन, ट्रांसपैरेंसी मोड, EQ, बैटरी और क्विक-एक्शन बटन जैसी सेटिंग्स आसानी से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। 30 घंटे की बैटरी लाइफ़ और सिर्फ 15 मिनट में 7 घंटे का प्लेबैक देने वाली फास्ट चार्जिंग इसे और भी प्रैक्टिकल बनाती है। कुल मिलाकर, Px8 S2 McLaren Edition लक्ज़री डिज़ाइन, आधुनिक तकनीक और प्रीमियम ऑडियो परफॉर्मेंस का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

Px8 S2 McLaren Edition की कीमत

Px8 S2 McLaren Edition की बिक्री 19 नवंबर से शुरू होने जा रही है। कीमत की बात करें तो Bowers & Wilkins Px8 S2 McLaren Edition £729, €829 और $899 में उपलब्ध होगा, जिसे ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story