AI Coach वाली धाकड़ स्मार्टवॉच लाया boAt: मिलेंगे शानदार हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, कीमत सिर्फ ₹3,299 से शुरू

boAt Chrome Endeavour smartwatch
X

boAt Chrome Endeavour smartwatch

boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की गई है। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹3,299 है, जो शानदार AI Coach फीचर्स के साथ आती है। इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं।

boAt ने अपनी पहली AI-पावर्ड स्मार्टवॉच Chrome Endeavour लॉन्च की है। यह ना सिर्फ दिखने में प्रीमियम है, बल्कि इसके अंदर है एक स्मार्ट AI Coach, जो आपकी सेहत और फिटनेस का पूरा ख्याल रखेगा। इस धाकड़ वॉच में 1.96-इंच की AMOLED डिस्प्ले, ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन, स्ट्रेस और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे शानदार हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते है। सबसे खास बात है कि इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹3,299 है।

boAt Chrome Endeavour के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स:

boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच में 1.96-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ वाइब्रेंट विजुअल्स और डायनामिक वॉच फेसेस देती है। इसमें Watch-face Studio भी है, जिससे यूज़र अपने कस्टम डायल डिज़ाइन कर सकते हैं। यह वॉच boAt के नए S1 प्रोसेसर पर चलती है, जो पिछले मॉडल्स से 1.5 गुना तेज है और AI फीचर्स के लिए कस्टम इंटरफेस के साथ आती है।

इसका AI Coach यूज़र की नींद, एक्टिविटी और हेल्थ डेटा का विश्लेषण कर पर्सनल फिटनेस प्लान और लाइफस्टाइल सलाह देता है। "Morning Digest" के ज़रिए हर सुबह नींद और जरूरी हेल्थ डेटा का सारांश मिलता है, जबकि "Sundown Recap" दिनभर की प्रगति की समीक्षा करता है। एक दिलचस्प फीचर के तहत यह वॉच यूज़र की एनर्जी के आधार पर रोज़ाना एक "Spirit Animal" अवतार भी दिखाती है।

हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट और SpO₂ मॉनिटरिंग, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकिंग, HRV और VO₂ Max जैसे डेटा एनालिसिस शामिल हैं। ऑटो एक्टिविटी डिटेक्शन के ज़रिए यह बिना किसी मैनुअल इनपुट के वर्कआउट को ट्रैक करती है। डिज़ाइन की बात करें तो इसमें हाई-ग्लॉस मेटल बॉडी, मॉडर्न मिनिमलिस्ट लुक और IP68 रेटिंग है, जो इसे पानी, पसीने और धूल से सुरक्षित बनाती है।

boAt Chrome Endeavour की कीमत

boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच कई रंगों में उपलब्ध है। इसके Active Black और Cherry Blossom वेरिएंट की कीमत ₹3,299 है, जबकि Steel Black, Magnetic Blue, Fusion Blue और Cocoa Brown वेरिएंट ₹3,799 में मिलते हैं।

यह स्मार्टवॉच Amazon.in, Flipkart, boAt की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story