₹1,999 में लॉन्च हुए boAt Airdopes Prime 701 ANC: मिलेगा प्रीमियम साउंड और 50 घंटे की लंबी बैटरी

boAt Airdopes Prime 701 ANC
X

boAt Airdopes Prime 701 ANC लॉन्च, इनमें 50 घंटे की बैटरी दी है।

boAt Airdopes Prime 701 ANC भारत में लॉन्च हो गए है। इनमें शानदार साउंड के साथ 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इनकी कीमत मात्र ₹1,999 रखी गई है।

boAt Airdopes Prime 701 ANC Launched: भारतीय ऑडियो ब्रांड boAt ने अपने अब तक के सबसे फीचर-फोक्स्ड ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Airdopes Prime 701 ANC लॉन्च किए हैं। ये ईयरबड्स रोज़ाना इस्तेमाल, गेमिंग और ट्रैवल को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं, और इनमें शानदार साउंड क्वालिटी और सुविधाजनक फीचर्स शामिल हैं।

कंपनी का दावा है कि इन्हें एक बार फुल चार्जिंग पर 50 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए अब इन बड्स की कीमत और अन्य फीचर्स देखें...

boAt Airdopes Prime 701 ANC: कीमत
Airdopes Prime 701 ANC तीन रंगों — जिंक व्हाइट, ऑब्सिडियन ग्रे और टाइटेनियम ब्लू में उपलब्ध है। इसकी कीमत ₹1,999 रखी गई है और यह Amazon, boAt की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

boAt Airdopes Prime 701 ANC: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ये ईयरबड्स 46dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आते हैं, जो पारंपरिक ANC की तुलना में 40% बेहतर नॉइज़ ब्लॉक करते हैं। बेहतर साउंड अनुभव के लिए इसमें स्पैटियल ऑडियो और 24-बिट प्लेबैक का सपोर्ट भी दिया गया है।

यूज़र की सुनने की क्षमता के अनुसार Mimi-पावर्ड एडेप्टिव EQ साउंड को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है। कॉलिंग के लिए AI ENx टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो भारतीय वातावरण पर आधारित डेटा से ट्रेन की गई है और बैकग्राउंड नॉइज़ को फिल्टर कर साफ आवाज़ देती है।

इसमें 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और ASAP™ चार्ज से सिर्फ 10 मिनट में 180 मिनट का प्लेबैक मिलता है। 10mm ड्राइवर्स के साथ boAt का सिग्नेचर साउंड, गहरा बास और स्पष्ट मिड्स-हाईज़ प्रदान करता है। अन्य फीचर्स में स्मार्ट इन-ईयर डिटेक्शन, IPX5 स्प्लैश रेजिस्टेंस, मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और गेमर्स के लिए 60ms लो-लेटेंसी BEAST मोड शामिल हैं। ये ईयरबड्स boAt Hearables App से ANC, EQ और फर्मवेयर अपडेट कंट्रोल कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story