boAt Airdopes Prime 701 ANC: 50 घंटे का बैटरी बैकअप के साथ 21 जून को होगा लॉन्च, कीमत होगी इतनी

50 घंटे का बैटरी बैकअप के साथ 21 जून को होगा लॉन्च, कीमत होगी इतनी
X
boAt Airdopes Prime 701 ANC को 21 जून 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह ईयरबड्स 50 घंटे की बैटरी, 24-बिट स्पैशियल ऑडियो और 10mm ड्राइवर्स के साथ आएगा। जानें फीचर्स और Prime Promise क्या है।

boAt Airdopes Prime 701 ANC: भारत की अग्रणी ऑडियो ब्रांड boAt 21 जून 2025 को अपना नया TWS ईयरबड्स – boAt Airdopes Prime 701 ANC लॉन्च करने जा रही है। इस नए प्रोडक्ट को “Built for India” अप्रोच के साथ डिज़ाइन किया गया है और इसे कंपनी की नई रणनीति “boAt Prime Promise” का हिस्सा बताया जा रहा है।

boAt Airdopes Prime 701 ANC: संभावित फीचर्स

  • हालांकि boAt ने अभी तक सभी स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन लीक रिपोर्ट्स और टीजर से जो जानकारी सामने आई है, वह इस प्रकार है:
  • दमदार और क्लियर ऑडियो के लिए 10mm डायनामिक ड्राइवर्स।
  • थिएटर जैसा इमर्सिव साउंड के लिए 24-बिट स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट।
  • 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ।

यह डिवाइस मिड-रेंज सेगमेंट में फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार किया गया है।

boAt Prime Promise क्या है?

boAt का नया 'Prime Promise' भारत केंद्रित टेक्नोलॉजी और डिजाइन पर आधारित है। कंपनी का मकसद है कि इंटरनेशनल क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स को भारत के लिए और भारत से तैयार किया जाए। यानी 'Made for India'.

लॉन्च डेट और उपलब्धता

Airdopes Prime 701 ANC को 21 जून 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह boAt की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story