boAt soundbar: बोट ने लॉन्च किए दो धांसू साउंडबार, जानें कीमत-फीचर्स

boAt Aavante Prime 6250DA, 7050DA soundbar Launch price India
X

boAt ने भारत में Aavante Prime 6250DA और 7050DA साउंडबार लॉन्च किए हैं।

boAt ने भारत में Aavante Prime 6250DA और 7050DA साउंडबार लॉन्च किए हैं। Dolby Atmos सपोर्ट, 700W तक की पावर और मल्टी-स्पीकर सेटअप के साथ ये मॉडल घर में थिएटर जैसा अनुभव देंगे। जानें कीमत और फीचर्स।

boAt soundbar: भारत की लोकप्रिय ऑडियो कंपनी boAt ने घरेलू थिएटर अनुभव को और शानदार बनाने के लिए अपने नए साउंडबार Aavante Prime 6250DA और 7050DA लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही मॉडल Dolby Atmos सपोर्ट और मल्टी-स्पीकर सेटअप के साथ आते हैं, जो यूज़र्स को सिनेमाघर जैसी ऑडियो क्वालिटी घर पर देंगे।

Aavante Prime 6250DA स्पेसिफिकेशन्स

boAt Aavante Prime 6250DA में 5.2.4 चैनल सेटअप दिया गया है, जो 625W का पावर आउटपुट प्रदान करता है। इसमें डुअल 6.5-इंच के वायर्ड सबवूफर और वायरलेस रियर सैटेलाइट स्पीकर्स शामिल हैं। Dolby Atmos सपोर्ट के साथ यह मॉडल थ्री-डी इमर्सिव साउंड देता है, जिससे मूवी, गेमिंग और म्यूजिक का अनुभव और बेहतर हो जाता है।

इसमें Bluetooth 5.3, HDMI eARC, Optical, AUX और USB जैसे कनेक्टिविटी विकल्प मौजूद हैं। साथ ही Movies, Music, News और Sports जैसे डेडिकेटेड EQ मोड भी मिलते हैं।

Aavante Prime 7050DA स्पेसिफिकेशन्स

फ्लैगशिप boAt Aavante Prime 7050DA में 7.1.4 चैनल सेटअप और 700W आउटपुट है। इसमें 8-इंच का बड़ा सबवूफर और अपवर्ड-फायरिंग ड्राइवर्स मिलते हैं, जो Dolby Atmos को और ज्यादा रियलिस्टिक बनाते हैं। यह मॉडल बड़े कमरों और होम थिएटर सेटअप के लिए परफेक्ट माना जा रहा है।

कीमत और उपलब्धता

boAt Aavante Prime 6250DA की कीमत ₹21,999 रखी गई है और यह Amazon तथा boAt की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
boAt Aavante Prime 7050DA ₹29,999 में मिल रहा है और इसे Flipkart पर भी खरीदा जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story