Blaupunkt ने लॉन्च की नई QLED Google TV सीरीज: मिलेगी 65 इंच तक बड़ी स्क्रीन, कीमत ₹10,999 से शुरू

Blaupunkt QLED Google TV
X

Blaupunkt QLED Google TV

Blaupunkt QLED Google TV भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में 32 इंच से लेकर 65 इंच तक डिस्प्ले ऑप्शन मिलते हैंं। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपए है।

Blaupunkt QLED Google TV Series: ब्लाउपंक्ट ने भारत में अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है और एक नया क्यूएलईडी गूगल टीवी रेंज लॉन्च किया है। ब्रांड ने पुष्टि की है कि इन मॉडलों की बुकिंग 13 जून 2025 से केवल फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। 65 इंच तक की विभिन्न स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध यह नई सीरीज़ आधुनिक भारतीय परिवारों को बेहतर साउंड, शार्प विजुअल्स और स्मार्ट फीचर्स देने पर केंद्रित है। आइए अब इनकी कीमत औ फीचर्स जानें...

Blaupunkt QLED Google TV सीरीज: डॉल्बी ऑडियो और गूगल टीवी के साथ
नई क्यूएलईडी 4K रेंज में 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच मॉडल शामिल हैं, जिन्हें हाई-एंड व्यूइंग अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन टीवी में 1.1 बिलियन रंगों का समर्थन, वाइड कलर गैमट और HDR10 जैसे फीचर्स हैं जो शानदार विजुअल क्वालिटी प्रदान करते हैं।

ऑडियो फीचर्स में, 55-इंच और 65-इंच वेरिएंट्स में 70W आउटपुट के साथ चार स्पीकर्स हैं, जबकि 50-इंच मॉडल में 50W आउटपुट वाले दो स्पीकर्स हैं। डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी डिजिटल प्लस सर्टिफिकेशन सिनेमाघर जैसे सराउंड साउंड का अनुभव देने का वादा करते हैं। डिज़ाइन को भी अपग्रेड किया गया है — अब यह बेज़ेल-लेस मेटालिक फिनिश में आता है। ये टीवी Google TV OS पर चलते हैं और Google Assistant, Chromecast, और 10,000 से अधिक ऐप्स का सपोर्ट करते हैं।

बजट खरीदारों के लिए कॉम्पैक्ट QLED सीरीज़
बजट को ध्यान में रखते हुए, 32-इंच और 40-इंच मॉडल QLED स्क्रीन, Android TV OS और Dolby MS12 ऑडियो के साथ आते हैं। 32-इंच मॉडल में HD Ready, जबकि 40-इंच में Full HD रेजोल्यूशन है। दोनों में 48W साउंड आउटपुट के साथ दो स्पीकर्स दिए गए हैं। वॉयस सर्च, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, और HDMI/USB पोर्ट्स जैसे फ़ीचर्स इन्हें छोटे घरों के लिए आदर्श बनाते हैं।

कीमत और उपलब्धता
नई QLED सीरीज़ 13 जून 2025 से Flipkart पर उपलब्ध होगी। कीमतें इस प्रकार हैं:

  1. ₹10,999 – 32 इंच
  2. ₹15,499 – 40 इंच
  3. ₹27,999 – 50 इंच
  4. ₹31,999 – 55 इंच
  5. ₹44,999 – 65 इंच

खरीदार SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10% की तत्काल छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story