Black Friday Sale: आईफोन खरीदने का सबसे अच्छा मौका, iPhone 13 से 17 Pro Max पर मिल रही भारी छूट

आईफोन खरीदने का सबसे अच्छा मौका, iPhone 13 से 17 Pro Max पर मिल रही भारी छूट
Black Friday Sale: क्या आप आईफोन खरदीने का सोच रहे हैं, तो अब आपके पास सुनहरा मौका है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स ने अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू कर दी है। इस सेल के तहत प्लेटफॉर्म टीवी, ऑडियो प्रोडक्ट्स और लैपटॉप्स जैसी कई कैटेगिरीज़ पर जबरदस्त ऑफर्स दे रहा है, लेकिन सबसे बड़ा डिस्काउंट एप्पल के iPhone पर मिल रहा है। यह पहली बार है कि एप्पल फोन्स पर इतना तगड़ा फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में यदि आप लंबे वक्त से आईफोन 13, 14 , 15 या 16 कीमतों में थोड़ी गिरावट का इंतज़ार का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। आइए देखें ऑफर प्राइस।
iPhone 13: कम बजट वालों के लिए सबसे सस्ता विकल्प
iPhone 13 इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण है। विजय सेल्स इसे ₹49,900 के MRP के बजाय ₹44,990 में बेच रहा है यानि सीधा ₹5,000 की बचत। अगर आप ICICI या SBI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त ₹5,000 की छूट मिलेगी, जिससे इसकी प्रभावी कीमत घटकर ₹39,900 हो जाती है। इस कीमत पर iPhone 13 अब भी उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो बिना ज़्यादा खर्च किए Apple इकोसिस्टम में आना चाहते हैं। यह मॉडल पुराना जरूर है, लेकिन रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए अभी भी बढ़िया है।
iPhone 15: थोड़ा बजट बढ़ाकर बेस्ट ऑप्शन
अगर आप थोड़ा ज़्यादा खर्च कर सकते हैं, तो iPhone 15 सेल में ₹59,900 के बजाय ₹55,690 में उपलब्ध है—यानि ₹4,210 की सीधी छूट। ICICI और SBI कार्ड पर अतिरिक्त ₹2,000 की छूट मिलती है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹53,690 रह जाती है। iPhone 15 में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले, बेहतर कैमरे और USB-C पोर्ट मिलता है, जो इसे भविष्य के लिए बेहतर बनाता है। अगर बजट अनुमति देता है, तो यह iPhone 13 से अधिक समझदारी वाला विकल्प है।
iPhone 16: नए मॉडल पर भी मामूली लेकिन अच्छी बचत
नया iPhone 16 भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। विजय सेल्स इसे ₹69,900 के बजाय ₹66,490 में बेच रहा है—यानि ₹3,410 की सीधी छूट। अगर आप पात्र बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ₹4,000 अतिरिक्त छूट भी मिलेगी, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹62,490 हो जाती है। यह मॉडल अभी नया आया है, इसलिए इस पर मिलने वाली कोई भी छूट इसे आकर्षक विकल्प बनाती है।
iPhone 17 Pro Max: शानदार ऑफर
प्रीमियम iPhone 17 Pro Max पर कोई डायरेक्ट डिस्काउंट नहीं है, और यह अभी भी ₹1,49,900 के MRP पर लिस्टेड है। लेकिन बैंक ऑफर्स इसे थोड़ा सस्ता बना देते हैं। HSBC क्रेडिट कार्ड EMI पर ₹7,500 तक की छूट मिल सकती है, जो इस सेल का सबसे बड़ा ऑफर है। HDFC ग्राहकों को ₹4,500 तक और SBI व ICICI यूज़र्स को ₹4,000 की छूट मिलती है। कीमत अभी भी अधिक है, लेकिन Pro Max मॉडल्स पर शुरुआती वर्ष में छूट मिलना अपने आप में खास बात है।
