Lava Storm Lite से लेकर Galaxy M05 तक: 10 हजार से कम में मिल रहे हैं ये 5 बेस्ट 50MP कैमरा स्मार्टफोन

smartphone under 10,000 rs
अगर आप कम बजट में एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो अब इंतजार खत्म हुआ। स्मार्टफोन कंपनियां अब बजट सेगमेंट में भी ऐसे फीचर दे रही हैं जो पहले सिर्फ मिड-रेंज या प्रीमियम फोनों में देखने को मिलते थे। खासकर 50MP का हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा अब ₹10,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स में भी उपलब्ध है। Lava, Samsung, Infinix और Realme जैसे ब्रांड्स ने हाल ही में कुछ ऐसे मॉडल लॉन्च किए हैं, जो न केवल बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव देते हैं, बल्कि परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप में भी काफी दमदार हैं। यहां हम आपको ऐसे 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो 50MP के शानदार कैमरा के साथ आते हैं और आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ते। आइए देखें...
Samsung Galaxy M05
सैमसंग का यह स्मार्टफोन अमेजन पर मात्र 6,499 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। फोन में पीछे की तरफ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया है। साथ ही, फोन में 5000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।
Lava Storm Lite 5G
लावा ने भारतीय बाजार में हाल ही में Lava Storm Lite 5G को पेश किया है। अमेजन पर यह मात्र 7,999 रुपए में मिल रहा है। फोन में शानदार 50MP AI कैमरा, 120hz डिस्प्ले, और 5000mAh बैटरी मिलती है। यह MTK Dimensity 6400 Processor पर चलता है।
Redmi A4 5G
रेडमी A4 5G अमेजन पर 7,999 रुपए की कीमत पर लिस्टिड है। फोन में 6.88 इंच की डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 50MP डुअल कैमरा, 18 वॉट फास्ट चार्जिंग और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Lava O3 Pro
Lava O3 Pro अमेजन से अभी 6,699 रुपए में खऱीदा जा सकता है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज के साथ, 50mP AI ट्रिपल कैमरा, 5000mAh बैटरी और 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Tecno POP 9 5G
टेक्नो पॉप 9 फोन अमेजन पर 7,999 रुपए में लिस्टिड है। इसमें D6300 5G Processor, 64 जीबी स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 4 साल तक स्मूद और लैग फ्री परफॉर्मेंस दे सकता है।
