ASUS Vivobook S16: कल आ रहा 32 घंटे तक चलने वाला लैपटॉप, Flipkart पर सिर्फ इतनी पर मिलेगा

ASUS Vivobook S16
X

ASUS Vivobook S16

ASUS Vivobook S16 लैपटॉप भारत में कल यानी 8 सितंबर को लॉन्च होगा। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 32 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

ASUS भारतीय बाजार में नया पोर्टेबल लैपटॉप मॉडल ASUS Vivobook S16 को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस लैपटॉप को कल यानी (8 सितंबर) को लॉन्च करेगी। लॉन्च के बाद यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि यह लैपटॉप एक बार फुर चार्ज करने पर 32 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है। इससे आप बार-बार चार्जिंग के झंझट के बिना इसे घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए अब इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स जानें।

ASUS Vivobook S16: कीमत और उपलब्धता

8 सितंबर को भारत में ASUS Vivobook S16 Copilot+ लॉन्च किया जाएगा। ASUS इंडिया वेबसाइट पर इसका लैंडिंग पेज लाइव हो चुका है, जिसमें डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च ऑफर्स रिवील कर दिए गए हैं। यह लैपटॉप ASUS eShop और Flipkart पर शुरूआती कीमत Rs 6X,XXX से उपलब्ध होगा।

कंपनी पहले 200 लोगों के लिए एक खास ऑफर दे रही है। इसमें आपको, 2 साल की एक्स्ट्रा वारंटी (गारंटी), 3 साल की नुकसान से सुरक्षा (अगर लैपटॉप खराब हो जाए तो), और एक खास लैपटॉप केस (Mokobara स्लीव) मिलेगा। ये सब चीज़ें आम तौर पर ₹8,098 की कीमत की हैं, लेकिन आपको सिर्फ ₹1 में मिल जाएंगी। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको Vivobook S16 (S3607QA) लैपटॉप ASUS की वेबसाइट या Flipkart से खरीदना होगा और 20 दिनों के अंदर asuspromo.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा।

ASUS Vivobook S16: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

ग्लोबल ASUS वेबसाइट के मुताबिक, Vivobook S16 (S3607QA) का मेटालिक डिज़ाइन है और वजन 1.74 किग्रा है। इसके डाइमेंशन्स 35.70 x 25.07 x 1.59 से 1.79 सेमी हैं। यह Cool Silver, Matte Gray, Sage Green, Rose Gold, Bff Peachy, और Salvia Green रंगों में उपलब्ध होगा। 70Wh की बैटरी 32 घंटे तक की बैकअप देती है और USB Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जो 49 मिनट में 60 प्रतिशत चार्ज कर देती है।

यह लैपटॉप Snapdragon X X1 26 100 प्रोसेसर (8 कोर और 8 थ्रेड्स) पर चलता है। इसमें Qualcomm Hexagon NPU है जो 45 TOPS तक की प्रोसेसिंग करता है और Qualcomm Adreno GPU है। RAM 16GB या 32GB LPDDR5X के विकल्प में होगी और स्टोरेज 512GB या 1TB PCIe 4.0 SSD के साथ मिलेगा।

डिस्प्ले के दो विकल्प हैं: 16-इंच WUXGA OLED पैनल (1920 x 1200 रेजोल्यूशन, 0.2ms रिस्पॉन्स टाइम, 95% DCI-P3 कवरेज, TÜV Rheinland सर्टिफाइड) या 16-इंच 2.5K IPS-लेवल पैनल (2560 x 1600 रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 400 निट ब्राइटनेस, 100% sRGB कवरेज)। दोनों का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है।

अन्य फीचर्स में बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड (नमकीप और डेडिकेटेड Copilot की के साथ), 1080p वेबकैम प्राइवेसी शटर के साथ, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, HDMI 2.1, दो USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, दो USB 4.0 Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। यह लैपटॉप US MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड्स पर खरा उतरता है और Windows 11 तथा Copilot AI फीचर्स के साथ आता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story