Apple Smart Glasses: 2027 में एप्पल लॉन्च करेगा स्मार्ट ग्लासेस, Meta के Ray-Ban से होगा सीधा मुकाबला

Apple Smart Glasses Launch 2027
X

Apple Smart Glasses Launch 2027

Apple अब अपने नए स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 2027 में इसे लॉन्च कर सकती है, जो Meta के Ray-Ban से सीधे मुकाबला करेंगे।

Apple Smart Glasses: Apple अपनी नई स्मार्ट ग्लासेस 2027 में लॉन्च करने की तैयारी में है, जो सीधे तौर पर Meta के लोकप्रिय Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस को टक्कर देंगे। ये ग्लासेस हल्के, डिस्प्ले-रहित होंगे और AI आधारित वॉइस कंट्रोल, वीडियो कैप्चर और ऑडियो प्लेबैक जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस होंगे। मिंग-ची कुओ के मुताबिक, Apple इस सेगमेंट में बड़े पैमाने पर कदम रखने की तैयारी में है और पहले साल में लाखों यूनिट्स बेचने का अनुमान है।

एप्पल स्मार्ट ग्लासेस कब होंगे लॉन्च?
एप्पल अपनी नई स्मार्ट ग्लासेस 2027 में लॉन्च कर सकता है। ये ग्लासेस कंपनी के हाई-एंड Vision Pro हेडसेट से अलग होंगे, जो 2024 में $3,499 की कीमत पर आए थे। नए स्मार्ट ग्लासेस हल्के और डिस्प्ले-रहित होंगे और मुख्य रूप से ऑडियो प्लेबैक, वीडियो कैप्चर और AI-पावर्ड वॉइस कंट्रोल फीचर्स पर केंद्रित होंगे। मिंग-ची कुओ के अनुसार, यूजर्स टच और हैंड्स-फ्री वॉइस कमांड के जरिए बिना फोन निकाले फोटो और वीडियो ले सकेंगे, साथ ही म्यूजिक भी सुन सकेंगे।

एप्पल कई फ्रेम और मैटीरियल विकल्प भी पेश करेगा, लेकिन यह साफ नहीं है कि कंपनी Ray-Ban या Oakley जैसे ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करेगी या नहीं। पहली जनरेशन के ग्लासेस में AR डिस्प्ले नहीं होगा, जिससे ये Meta के आगामी Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस से पीछे रहेंगे, जिनमें इस साल AR फीचर्स आने की उम्मीद है।

मिंग-ची कुओ का अनुमान है कि एप्पल पहले साल में 3 से 5 मिलियन यूनिट्स शिप कर सकता है, जो Vision Pro के अब तक के लगभग 5 लाख से 7 लाख यूनिट्स से काफी ज्यादा है। Meta ने 2023 से अब तक 2 मिलियन से अधिक Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस बेचे हैं। ऐसे में एप्पल का 2027 में मार्केट में आना एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, ताकि वह अपने प्रोडक्ट और इकोसिस्टम को बेहतर बना सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story